तीनों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहा है पुलिस-प्रशासन : पूनियां

By भाषा | Updated: April 17, 2021 20:08 IST2021-04-17T20:08:34+5:302021-04-17T20:08:34+5:30

Police-administration acting as agent of state government in all three assembly constituencies: Pooni | तीनों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहा है पुलिस-प्रशासन : पूनियां

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहा है पुलिस-प्रशासन : पूनियां

जयपुर, 17 अप्रैल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव में पुलिस और प्रशासन राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजसमंद में सरकारी मशीनरी, पुलिस, प्रशासन का दुरुपयोग हुआ और आधी रात को भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और शनिवार सुबह छोड़ा गया।

पूनियां ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने का पार्टी सांसद और पार्टी के प्रमुख लोगों ने विरोध किया और गुहार लगाई... लेकिन ऐसा लगा कि वहां पुलिस और प्रशासन कांग्रेस पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात से साफ तौर पर दिखता है कि कांग्रेस पार्टी हताशा में है... चुनाव हारने की बौखलाहट में वह प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो तत्काल छोड़ दिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, यह सत्तारूढ़ दल की हताशा को दिखाता है। उन्होंने कहा कि लोगों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और वे उपचुनावों में उन्हें पंचायती राज चुनाव की तरह सबक सिखायेंगे।

पूनियां ने कहा कि राजसमंद की सांसद को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है। उनको सुरक्षा देना तो दूर, सुरक्षा हटाई गई और कल जब रात को कांग्रेस के लोगों को पैसे बाँटते हुए रंगे हाथों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करने के बजाए पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रातभर थाने में रखा, उन्हें प्रताड़ित किया गया।

उन्होंने कहा कि तीनों ही सीटों पर सरकार के कई मंत्रियों एवं विधायकों ने पुलिस प्रशासन के जरिये आमजन, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों को डराया-धमकाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने केन्द्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को भी इसके बारे में शिकायत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police-administration acting as agent of state government in all three assembly constituencies: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे