लाइव न्यूज़ :

'कारवाँ गुजर गया', महान कवि गोपालदास नीरज के निधन पर शोक की लहर, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By पल्लवी कुमारी | Published: July 19, 2018 10:54 PM

Poet and Lyricist Gopaldas Neeraj Passes Away:महान गीतकार पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज का गुरुवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया

Open in App

नई दिल्ली, 19 जुलाई: महान गीतकार पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज का गुरुवार ( 19 जुलाई) शाम को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। शाम सात बजकर 35 मिनट पर उनका निधन हुआ। गोपालदास नीरज के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर गोपालदास नीरज को लोग श्रद्धांजलि और शोक प्रक्रट कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8.53 मिनट ट्वीट कर नीरज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, उनके किए गए काम सदियों तक याद किए जाएंगे और लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। 

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर शोक प्रक्रट किया। उन्होंने नीरज की पंक्तियों के साथ ट्विटर लिखा, ''कारवां गुजर गया, गुबार देखते रहे..' देश की कई पीढ़ियों के दिल की आवाज़ को गुनगुनाहट में बदलने वाले नीरज जी कारवां लेकर आगे बढ़ गए लेकिन उनका गुबार सदियों तक कायम रहेगा।  वो तरन्नुम, वो अंदाज़, वो गीत, वो बात.....'' 

इतिहासकार इरफान हबीब ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ''नीरज अपने बारे में कहते थे, इतने बदनाम हुए हम तो इस ज़माने में, लगेंगी आपको सदियाँ हमें भुलाने में। न पीने का सलीका न पिलाने का शऊर, ऐसे भी लोग चले आये हैं मयखाने में॥''गोपालदास नीरज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ अखिलेश ने एक संदेश में लिखा,'महान कवि श्री गोपालदास नीरज जी के महाप्रयाण पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! उनके अमर गीत हमेशा-हमेशा हमारी स्मृतियों में गूँजते रहेंगे... कारवाँ गुजर गया...।' 

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हिंदी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार, सुप्रसिद्ध कवि व गीतकार पद्मभूषण 'नीरज' जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। एक शिक्षक, कवि और गीतकार के रूप में नीरज जी ने हिंदी साहित्य पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।''

नीरज को उनके गीतों के लिए भारत सरकार ने 1991 में और 2007 में 'पद्मश्री' और 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी अनेक गीत लिखे और उनके लिखे गीत आज भी गुनगुनाए जाते हैं। हिंदी मंचों के प्रसिद्ध कवि नीरज को उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

अपने इन 7 गीतों की वजह से गोपालदास नीरज हमेशा किए जाएंगे याद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरवाली गांव में 4 जनवरी 1925 को जन्मे गोपाल दास नीरज को हिंदी के उन कवियों में शुमार किया जाता है जिन्होंने मंच पर कविता को नयी बुलंदियों तक पहुंचाया । वे पहले शख्स हैं जिन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार ने दो-दो बार सम्मानित किया। 1991 में पद्मश्री और 2007 में पद्मभूषण पुरस्कार प्रदान किया गया। 1994 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने ‘यश भारती पुरस्कार’ प्रदान किया। गोपाल दास नीरज को विश्व उर्दू पुरस्कार से भी नवाजा गया था।उनकी प्रमुख कृतियों में  'दर्द दिया है' (1956), 'आसावरी' (1963), 'मुक्तकी' (1958), 'कारवां गुजर गया' 1964, 'लिख-लिख भेजत पाती' (पत्र संकलन), पन्त-कला, काव्य और दर्शन (आलोचना) शामिल हैं। गोपाल दास नीरज के लिखे गीत बेहद लोकप्रिय रहे। हिन्दी फिल्मों में भी उनके गीतों ने खूब धूम मचायी। 1970 के दशक में लगातार तीन वर्षों तक उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके पुरस्कृत गीत हैं- काल का पहिया घूमे रे भइया! (वर्ष 1970, फिल्म चंदा और बिजली), बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं (वर्ष 1971, फ़िल्म पहचान), ए भाई! ज़रा देख के चलो (वर्ष 1972, फिल्म मेरा नाम जोकर)। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

टॅग्स :गोपालदास नीरजनरेंद्र मोदीअमित शाहअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ