PMLA Cases: 4700 मामलों में जांच जारी, 20 सालों में 313 लोग गिरफ्तार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

By विशाल कुमार | Published: February 28, 2022 11:17 AM2022-02-28T11:17:50+5:302022-02-28T11:20:18+5:30

पीएमएलए के बचाव में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जानकारी दी कि ईडी द्वारा पिछले 5 सालों में कुल 2,086 मामले दर्ज किए गए, जो कि सभी मामलों का केवल 0.06 प्रतिशत है।

pmla-cases-4700-cases-under-investigation-313-arrests-last-20-years-centre-supreme-court | PMLA Cases: 4700 मामलों में जांच जारी, 20 सालों में 313 लोग गिरफ्तार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

PMLA Cases: 4700 मामलों में जांच जारी, 20 सालों में 313 लोग गिरफ्तार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

Highlightsकेंद्र सरकार ने बताया कि ईडी फिलहाल पीएमएलए के 4700 मामलों की जांच कर रही है।5 सालों में कुल 2,086 मामले दर्ज किए गए, जो कि सभी मामलों का केवल 0.06 प्रतिशत है।पिछले 20 वर्षों में, यानी 2002 से अब तक, पीएमएलए के तहत केवल 313 गिरफ्तारियां हुई हैं।

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिलहाल ऐसे 4700 मामलों की जांच कर रही है।

पीएमएलए के बचाव में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जानकारी दी कि ईडी द्वारा पिछले 5 सालों में कुल 2,086 मामले दर्ज किए गए, जो कि सभी मामलों का केवल 0.06 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि 2021 में 981 मामले दर्ज किए गए। अन्य विकासशील देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम आदि की तुलना में यह बहुत कम मामले हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 वर्षों में, यानी 2002 से अब तक, पीएमएलए के तहत केवल 313 गिरफ्तारियां हुई हैं। जहां साल 2019-20 तक दर्ज मामलों की संख्या 200 या उससे कम थी तो वहीं 2019-20 में यह 562 और 2020-21 में 981 तक पहुंच गई।

17 सालों में एजेंसी की कार्रवाइयों की भी जानकारी मेहता ने दी। पिछले 17 सालों में एजेंसी ने 4850 मामले दर्ज किए, 2883 छापे मारे। इस दौरान 313 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि ये आंकड़े स्वयं कानून की संवैधानिकता की रक्षा के लिए आधार नहीं हो सकते हैं और इसलिए, संवैधानिकता के सवाल पर अदालत आगे बढ़े। इस मामले पर अब अगली सुनवाई मंगलवार, 1 मार्च को होगी।

Web Title: pmla-cases-4700-cases-under-investigation-313-arrests-last-20-years-centre-supreme-court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे