पुडुचेरी को रेमडेसिविर आपूर्ति करने के मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें : कांग्रेस सांसद
By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:32 IST2021-04-24T20:32:56+5:302021-04-24T20:32:56+5:30

पुडुचेरी को रेमडेसिविर आपूर्ति करने के मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें : कांग्रेस सांसद
पुडुचेरी, 24 अप्रैल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य वी वैद्यलिंगम ने शनिवार को मांग की कि पुडुचेरी में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेमडेसिविर इंजेक्शन की 10 हजार खुराक तुंरत आपूर्ति करने के मामले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हस्तक्षेप करें।
उन्होंने मोदी को लिखी चिट्ठी में कोविड-19 के बढ़ते मामले के मद्देनजर गंभीर स्थिति की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया है और कहा है कि पुडुचेरी के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर भर गए हैं। इस पत्र को मीडिया के लिए भी जारी किया गया है।
वैद्यलिंगम ने आरोप लगाया है कि केंद्र प्रशासित जेआईपीएमईआर अस्पताल मरीजों से कहा रहा है कि वे बाहर से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर लाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।