किसानों के आंदोलन स्थलों पर अवरोधकों के लिए देश से माफी मांगें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:54 IST2021-10-29T21:54:10+5:302021-10-29T21:54:10+5:30

PM should apologize to the country for blockades at farmers' agitation sites: Congress | किसानों के आंदोलन स्थलों पर अवरोधकों के लिए देश से माफी मांगें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

किसानों के आंदोलन स्थलों पर अवरोधकों के लिए देश से माफी मांगें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर कांग्रेस ने दिल्ली से सटे कुछ इलाकों में किसानों के आंदोलन स्थलों से अवरोध हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि ‘देश को गुमराह करने और लोगों की हुई असुविधाओं’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘बंदजीवी मोदी जी/खट्टर जी, हमारी बात अब तो साबित हो गई कि 11 महीने से दिल्ली के बार्डर अन्नदाताओं ने नहीं, आपकी पुलिस ने रोके हुए हैं। देश को गुमराह करने व असुविधाओं के लिए देशवासियों व उच्चतम न्यायालय से माफ़ी मांगिए। कब तक ख़ुद के अहंकार व नाकामियों के लिए किसानों को बदनाम करेंगे ?’’

गौरतलब है कि दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अवरोधकों तथा कांटेदार तार का एक बड़ा हिस्सा हटा दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान शुक्रवार को भी डटे रहे।

केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हिंसा होने के बाद, पुलिस ने वहां लोहे तथा सीमेंट के अवरोधक (बैरिकेड) और कांटेदार तार लगा दिए थे।

अवरोधक हटाने का काम उच्चतम न्यायालय के 21 अक्टूबर के निर्देश के बाद किया जा रहा है, जिसमें शीर्ष अदालत ने दिल्ली के सीमावर्ती सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में विरोध प्रदर्शनों के कारण बाधित सड़कों को खोलने को कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM should apologize to the country for blockades at farmers' agitation sites: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे