पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को लिखा भावुक खत, पिता के निधन पर जताया दुख
By सुमित राय | Updated: April 21, 2020 15:07 IST2020-04-21T15:07:46+5:302020-04-21T15:07:46+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनके पिता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताया। (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अपनी संवेदनाए व्यक्त की और कहा कि इस क्षति के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई।
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, "योगी आदित्यनाथ जी, आपके पूज्य लौकिक पिता आनंद सिंह बिष्ट जी के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यद्यपि संन्यास जीन में प्रवृत होने के नाते आप समस्त सांसारिक सीमाओं और मोह-बंधनों से मुक्त हो चुके हैं, परंतु आपके पूर्वाश्रम में हुई इस क्षति के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई।"
पीएम ने आगे लिखा, "उनके जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें सार्वजनित जीवन में आप जैसे विलक्षण तत्वज्ञानी के सान्निध्य से होता है। आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वे एक गौरव पुरुष थे।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिरशान्ति प्रदान करे। दुख: की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके लौकिक और वृहत् धर्म परिवार के साथ हैं। मैं उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ओम शांति!'
प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी को पितृ शोक के अवसर पर लिखा भावुक एवम् ढांढस बंधाता हुआ पत्र। pic.twitter.com/HAlarwe22a
— BJP Uttar Pradesh (@TransformUP) April 21, 2020
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी और दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। लॉकडाउन के कारण योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी शामिल नहीं हुए।
योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का पौड़ी गढ़वाल जिले में फूलचट्टी गंगा तट पर मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शामिल हुए।