PM Modi in Gujarat: जामनगर में जंगल सफारी करते दिखें पीएम मोदी, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2025 12:32 IST2025-03-02T12:32:06+5:302025-03-02T12:32:11+5:30

PM Modi in Gujarat:जामनगर में, पीएम मोदी ने वन्यजीवों के पुनर्वास पर केंद्रित पशु बचाव केंद्र वंतारा का दौरा किया। उनके यात्रा कार्यक्रम में सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना करना और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक का नेतृत्व करना शामिल है

PM Narendra Modi visit Vantara Animal Protection Center in Jamnagar]\ | PM Modi in Gujarat: जामनगर में जंगल सफारी करते दिखें पीएम मोदी, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात

PM Modi in Gujarat: जामनगर में जंगल सफारी करते दिखें पीएम मोदी, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। तीन हजार एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के परिसर में स्थित है। यह वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित बचाव केंद्र है, तथा दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए पशुओं को अभयारण्य, पुनर्वास व चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

वनतारा के भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जो इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का प्रबंधन करता है। प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार शाम यहां पहुंचे, जिसमें गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करना भी शामिल है।

सासन में रात्रि विश्राम के बाद मोदी सोमवार को जंगल सफारी का आनंद लेंगे। ‘सिंह सदन’ लौटने पर प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष के रूप में इसकी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैठक के बाद मोदी सासन में कुछ महिला वनकर्मियों से बातचीत करेंगे। 

Web Title: PM Narendra Modi visit Vantara Animal Protection Center in Jamnagar]\

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे