पीएम मोदी राज्य सभा की कार्यवाही से गैरहाजिर रहे भाजपा सांसदों को लेकर नाराज, मांगी नामों की लिस्ट: सूत्र

By विनीत कुमार | Updated: August 10, 2021 14:37 IST2021-08-10T14:18:42+5:302021-08-10T14:37:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन भाजपा सांसदों को लेकर नाराजगी जताई है जो सोमवार को राज्य सभा की कार्यवाही से गायब थे।सूत्रों के अनुसार उन्होंने ऐसे सांसदों के नाम मांगे हैं।

PM Narendra Modi upset on BJP members absent in Rajya Sabha asks for names | पीएम मोदी राज्य सभा की कार्यवाही से गैरहाजिर रहे भाजपा सांसदों को लेकर नाराज, मांगी नामों की लिस्ट: सूत्र

भाजपा सांसदों के संसद में गैरहाजिर होने पर पीएम मोदी नाराज (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने सोमवार को राज्य सभा कार्यवाही से गायब रहे भाजपा सांसदों के नाम मांगे: सूत्रसांसदों के गैरहाजिर होने पर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने जताई नाराजगी।सूत्रों के अनुसार कम से कम 20 ऐसे सांसद थे जो सोमवार को राज्य सभा से गायब थे।

नई दिल्ली: संसद में सोमवार को कुछ बिलों के पास होने के दौरान कार्यवाही से गायब रहे भाजपा सांसदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे नामों की लिस्ट मांगी है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी खासकर राज्यसभा से कल गायब रहे सांसदों को लेकर नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह पार्टी की संसदीय दल की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया।

रिपोर्ट्स के अनुसार कई भाजपा सांसद गैरहाजिर थे। भाजपा ने कल ही अपने सभी राज्य सभा सांसदों को मंगलवार और बुधवार को मौजूद रहने का व्हिप जारी किया था। ऐसा आदेश कुछ अहम बिलों के पास कराए जाने की सरकार की कोशिशों को लेकर जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने प्रह्लाद जोशी को उन सभी की जानकारी देने को कहा है जो संसद में मौजूद नहीं थे। सूत्रों के अनुसार कम से कम 20 ऐसे सांसद थे जो सोमवार को राज्य सभा से गायब थे। 

राज्य सभा में सोमवार को ही सरकार की ओर से ट्रिब्यूनल्स रिफॉर्मस ऑर्डिनेंस 2021 पेश किया गया था। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने इस पर वोटिंग की मांग की थी। हालांकि इसे ध्वनिमत से पारित करा लिया गया। ये विधेयक लोकसभा में 3 अगस्त को पास हो चुका है। सरकार सोमवार को राज्य सभा में हंगामे के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी मंजूरी दिलाने में कामयाब रही थी।

ओलंपिक में प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की भी सराहना

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में हाल में खत्म हुए ओलंपिक खेलों पर भी बात हुई। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर एक प्रेजेंटेशन भी रखा। सात ही मेडल जीतने वाले सात एथलीटों को सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया।

पीएम मोदी ने इस दौरान सांसदों से अपने क्षेत्र में खेलों पर ध्यान देनें और ग्रामीण प्रतिभा को उभारने के लिए काम करने को कहा। संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि खिलाड़ी स्कूल नहीं जाते हैं, ये विचार गलत है।

Web Title: PM Narendra Modi upset on BJP members absent in Rajya Sabha asks for names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे