नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के जारी किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी मौजूद थे।
75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के लोगों ने कभी भी भारतीय न्यायपालिका और सर्वोच्च न्यायालय पर अविश्वास नहीं जताया है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष होने पर देश की चमक और लोकतंत्र की मां माने जाने वाली इस पवित्र जगह का मान सबके बीच बढ़ाया है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी संस्था में हमारे भरोसे और विश्वास को बरकरार रखा है"।
इसका आयोजन सुप्रीम कोर्ट के निकट स्थित भारत मंडपम में दो दिनों की जिला न्यायालय की नेशनल कॉन्फ्रेंस हो रही है। ऐसे में आज पीएम मोदी ने सिक्का जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष पूरे होने पर बोलें कि यह जर्नी संस्थान की नहीं बल्कि भारतीय संविधान की है। यह भारत के लोकतंत्र के रूप में और अधिक परिपक्व होने की यात्रा है।