कांग्रेस नेता का बयान, कहा- मोदी देश को बना रहे 'दानव भूमि', उनकी तारीफ करने वाले कांग्रेसियों को करना चाहिए बाहर

By भाषा | Updated: August 26, 2019 06:12 IST2019-08-26T06:12:24+5:302019-08-26T06:12:24+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा’ नहीं है। मोदी के काम के महत्व को स्वीकार नहीं करने और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

PM Narendra Modi turning India into demon land, Congressmen praising him should be thrown out says KK Tiwari | कांग्रेस नेता का बयान, कहा- मोदी देश को बना रहे 'दानव भूमि', उनकी तारीफ करने वाले कांग्रेसियों को करना चाहिए बाहर

File Photo

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. के. तिवारी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को ‘‘दानव भूमि’’ में बदल रहे हैं।उनकी प्रशंसा करने वाले कांग्रेसी नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. के. तिवारी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को ‘‘दानव भूमि’’ में बदल रहे हैं और उनकी प्रशंसा करने वाले कांग्रेसी नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया जाना चाहिए। उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है, जब जयराम रमेश, शशि थरूर और अभिषेक सिंघवी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के कहा है कि मोदी को ‘‘खलनायक’’ की तरह पेश करना गलत है और इससे कांग्रेस को मदद नहीं मिलेगी।

तिवारी ने एक साक्षात्कार में मोदी की प्रशंसा करने वाले कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से ऐसे नेताओं को बाहर करने का अनुरोध किया। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से आह्वान किया कि वे लोगों को आंदोलन में शामिल करते हुए मोदी को घेरने का काम करें, क्योंकि वे भारत में ‘‘ध्रुवीकृत बहुसंख्यकवाद’’ और ‘‘फासीवाद’’ को बढ़ावा दे रहे हैं।

तिवारी ने कहा, ‘‘किसी का भी जन्म दानव या देवदूत के तौर पर नहीं होता। यह सब उसके कार्यों पर निर्भर करता है। आज पूरे भारत को दानव भूमि में बदला जा रहा है। ’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा’ नहीं है।

मोदी के काम के महत्व को स्वीकार नहीं करने और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। रमेश के इस रुख का सिंघवी और थरूर ने समर्थन किया था, जिन्होंने कहा था कि सही काम करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की जानी चाहिए।

मोदी की प्रशंसा करने वाले कांग्रेसियों पर निशाना साधते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पर मुट्ठी भर कुलीन लोगों का कब्जा हो गया है, जिनमें से कई ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है और राज्यसभा उनका पनाहगाह बन गया है।

राजीव गांधी की कैबिनेट का हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए जब वर्षों नहीं.. कुछ महीनों में मोदी के 'न्यू इंडिया' में एक नया संविधान नागपुर में तैयार होगा और उसमें एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक नेता का प्रावधान होगा। वह चीन के शी जिनपिंग का अनुकरण कर रहे हैं।

Web Title: PM Narendra Modi turning India into demon land, Congressmen praising him should be thrown out says KK Tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे