Guru Ravidas Jayanti: पीएम मोदी कल करोल बाग के संत रविदास विश्राम धाम मंदिर करेंगे जन कल्याण के लिए प्रार्थना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2022 21:02 IST2022-02-15T20:50:32+5:302022-02-15T21:02:06+5:30

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।

PM Narendra Modi to visit Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir Karol Bagh tomorrow morning on the occasion of Ravidas Jayanti | Guru Ravidas Jayanti: पीएम मोदी कल करोल बाग के संत रविदास विश्राम धाम मंदिर करेंगे जन कल्याण के लिए प्रार्थना

Guru Ravidas Jayanti: पीएम मोदी कल करोल बाग के संत रविदास विश्राम धाम मंदिर करेंगे जन कल्याण के लिए प्रार्थना

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे। गुरु रविदास जयंती पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दलित समाज के लोग इस पर्व को बेहद हर्षोल्लास से मनाते हैं।

पंजाब में करीब 30 फीसदी से अधिक दलित आबादी है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने अपनी सरकार के हर कदम और हर योजना में पूज्‍य श्री गुरु रविदास जी की भावना को समाहित किया है। यही नहीं, काशी में उनकी स्मृति में निर्माण कार्य पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने लिखा, महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने गुरु रविदास के अनुयायियों को त्योहार मनाने में सक्षम बनाने के लिए पंजाब चुनाव को 20 फरवरी तक के लिए टाल दिया था। पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था। लेकिन भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से तारीख बदलने का अनुरोध किया क्योंकि गुरु रविदास के अनुयायी मतदान करने में सक्षम नहीं होंगे यदि चुनाव दो दिन पहले हुए थे। 

Web Title: PM Narendra Modi to visit Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir Karol Bagh tomorrow morning on the occasion of Ravidas Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे