पीएम मोदी आज गोरखपुर में दो वंदेभारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

By अनिल शर्मा | Published: July 7, 2023 07:45 AM2023-07-07T07:45:14+5:302023-07-07T08:05:48+5:30

पीएम मोदी वाराणसी में शुक्रवार  बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

PM Narendra Modi to visit raipur gorakhpur and varanasi vande bharat exp pm awas | पीएम मोदी आज गोरखपुर में दो वंदेभारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

पीएम मोदी आज गोरखपुर में दो वंदेभारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Highlightsप्रधानमंत्री गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह गोरखपुर जाएंगे जहां वह गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। यहां से वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे जहां पर गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। स्टेशन को विश्व-स्तरीय सुविधाओं वाला बनाया जाएगा। इस पर कुल 498 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी वाराणसी में शुक्रवार बारह हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की फोर लेन वाली सड़क सहित कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

इनके अलावा यहां गंगा घाटों से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ ही 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं पीएम आवास से जुड़े 9 लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे और इसके साथ ही पीएम आवास से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी। इसके साथ ही स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे। इसके साथ ही मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

वाराणसी में पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह BLW गेस्टहाउस पहुंचेंगे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 8 जुलाई को पीएम अपने तेलंगाना और राजस्थान के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो जाएंगे।

Web Title: PM Narendra Modi to visit raipur gorakhpur and varanasi vande bharat exp pm awas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे