आज SAARC देशों के वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे PM मोदी, साथ आएंगे भारत-पाकिस्तान!

By स्वाति सिंह | Published: March 15, 2020 08:15 AM2020-03-15T08:15:21+5:302020-03-15T08:19:28+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षेस से विश्व के लिए उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क साधा और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने का खाका खींचने के वास्ते इसके नेताओं के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव दिया।

PM Narendra Modi to hold video meet with SAARC leaders on COVID-19; confirmed cases in India at 84 | आज SAARC देशों के वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे PM मोदी, साथ आएंगे भारत-पाकिस्तान!

प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत साझा रणनीति का खाका खींचने के वास्ते सभी दक्षेस देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। ’’

HighlightsSAARC देश विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करके कोरोना को रोकने पर बात करने वाले हैंपीएम मोदी ने ही इस चर्ची की पहल की थी

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने की संयुक्त रणनीति का खाका खींचने के लिए कल शाम पांच बजे सभी दक्षेस राष्ट्रों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मोदी ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 'क्षेत्रीय सहयोग के वास्ते दक्षिण एशियाई संगठन' (दक्षेस) राष्ट्रों द्वारा संयुक्त रणनीति तैयार किए जाने का कल प्रस्ताव किया था। 

इस सुझाव का सभी सदस्य देशों ने समर्थन किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘साझा भलाई के लिए एकजुट हो रहे हैं ! 15 मार्च शाम पांच बजे। प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र में कोविड-19 से निपटने के लिए एक मजबूत साझा रणनीति का खाका खींचने के वास्ते सभी दक्षेस देशों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे। ’’  

मोदी ने दक्षेस से विश्व के लिए उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए आठ सदस्यीय इस क्षेत्रीय संगठन से संपर्क साधा और कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने का खाका खींचने के वास्ते इसके नेताओं के बीच एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव दिया। मोदी की अपील पर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अफगानिस्तान की सरकार ने स्वागत किया। हालांकि, इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान का जवाब देर से रात में आया। 

पाक विदेश कार्यालय प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि कोविड-19 के खतरे से वैश्विक और क्षेत्रीय स्तरों पर समन्वित कोशिशों के जरिये निपटने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कोरोन वायरस से पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 33 हजार 970 हो गई है और पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: PM Narendra Modi to hold video meet with SAARC leaders on COVID-19; confirmed cases in India at 84

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे