नई दिल्ली, 10 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO) को संबोधित किया है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी और आतंकवाद पर बात की है। साथ ही किर्गिस्तान को एससीओ शिखर सम्मेलन के चेयरमैनशिप मिलने पर बधाई भी दी। रमजान और ईद की शुभकामनाएं देते हुए सद्भावना, शांति की कामना की है। एससीओ शिखर सम्मेल के दौरान पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग से भी मुलाकात की है।
एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO) में क्या बोले पीएम मोदी:
- पड़ोसियों के साथ भारत कनेक्टिविटी पर जोर देता है। भारत का अपने विदेशी संबंधों के विकास पर जोर।
- भारत कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर जोर देता है। कनेक्टिविटी में पारर्दिशिता होनी चाहिए
- पीएम मोदी ने सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथामिकता है।
- अफगानिस्तान का आतंकवाद का सबसे बुरा उदाहरण है। अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें