आत्मघाती हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- इस दुखद समय में भारत अफगानिस्तान के साथ

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 2, 2018 08:43 IST2018-07-02T08:43:30+5:302018-07-02T08:43:30+5:30

अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के एक वाहन पर आत्मघाती हमलावर ने बम फेंके। इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

PM narendra modi strongly condemn the terror attacks in Afghanistan sikh community 20 dead | आत्मघाती हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- इस दुखद समय में भारत अफगानिस्तान के साथ

आत्मघाती हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- इस दुखद समय में भारत अफगानिस्तान के साथ

नई दिल्ली, 2 जुलाई: अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के एक वाहन पर आत्मघाती हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रक्रट किया है। उन्होंने अपने अधिकारिक हैंडल पेज से 2 जुलाई की सुबह ट्वीट किया। इस हमले में 20 लोगों की जान चली गई है। 

पीएम मोदी ने लिखा, हम अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों की दृढ़ता से निंदा करते हैं। ये आत्मघाती हमला अफगानिस्तान के बहु संस्कृतिक  पर है। मेरी भावनाएं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस हमले में घायल सारे लोग जल्द ही ठीक हो जाए। भारत इस दुखद समय में अफगानिस्तान सरकार की सहायता के लिए तैयार है। 

बुराड़ी केस: 11 लोगों की मौत के मामले में पड़ोस के बच्चे का बयान आया सामने, कही ये बात 

हमला 1 जुलाई रविवार को पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहार राज्य की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के एक वाहन पर आत्मघाती हमलावर ने बम फेंके। इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। जिनमें स्थानीय सिख व हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के 17 लोग शामिल हैं। मृतकों में सिख समुदाय के एक शीर्ष राजनीतिक नेता भी शामिल हैं।

 20 घायलों में भी अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के ही हैं। हालांकि काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने 10 सिख अल्पसंख्यकों की ही मौत की पुष्टि की है। ये धमाका शहर के मध्य में राज्य के गवर्नर के आवास से थोड़ी दूर स्थित एक बाजार मुखाबेरात स्कवॉयर में हुआ। जहां अधिकतर अफगानी अल्पसंख्यक सिखों व हिंदुओं की दुकानें हैं। गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि बम इतना शक्तिशाली था कि धमाके में चारों तरफ की दुकानें व मकान ध्वस्त हो गए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: PM narendra modi strongly condemn the terror attacks in Afghanistan sikh community 20 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे