लाइव न्यूज़ :

PM modi security breach: पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-‘बड़ी सुरक्षा चूक’ है, गृह मंत्रालय एक्शन लेगा

By भाषा | Updated: January 6, 2022 20:48 IST

PM modi security breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान ''सुरक्षा में गंभीर चूक'' के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठायी और कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देकाफिला एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा था।चन्नी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था का पालन कराने में नाकाम रही।मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को चर्चा की जिसमें कई मंत्रियों ने इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसी कार्रवाई करने की मांग की, जो मिसाल बने। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की बुधवार को कांग्रेस शासित राज्य पंजाब की यात्रा के दौरान ‘बड़ी सुरक्षा चूक’ पर क्षोभ व्यक्त किया और कुछ मंत्रियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू होने पर कई मंत्रियों ने इस मुद्दे को उठाया और पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस मामले से निपटने के तौर तरीकों को लेकर क्षोभ प्रकट किया।

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि इस मामले में सूचना एकत्र करने के बाद गृह मंत्रालय बड़ा और कड़ा फैसला करेगा । दूसरी ओर, नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एक मंत्री ने कहा , ‘‘ कई मंत्रियों का मानना था कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए जो मिसाल बने ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि कि पहले कभी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इस प्रकार से समझौता नहीं किया गया।’’ सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर सर्वोच्च स्तर पर चर्चा की जा रही है और गृह मंत्रालय कुछ कड़ी कार्रवाई कर सकता है ताकि ऐसी घटनाएं दोहरायी न जाएं । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सूरक्षा चूक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में उच्चतम न्यायालय भी गए हैं और मीडिया सहित अन्य क्षेत्रों से लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये हैं ।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ गृह मंत्रालय ने भी कार्रवाई की बात कही है। सूचना एकत्र करने के बाद जो भी कदम...बड़े और कड़े निर्णय उसकी ओर से लिये जायेंगे ।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि देश की न्यायिक व्यवस्था ने सभी को न्याय दिया है। और जब ऐसी चूक होती हैं, जो भी कदम उठाने होंगे, उठाये जायेंगे । ’’

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में कोविंद ने, एक दिन पहले मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर चिंता जाहिर की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट में यह जानकारी दी और दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की ।

ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति भवन पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद को एक दिन पहले, अपने पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक की घटना के बारे में जानकारी दी । ट्वीट के अनुसार, राष्ट्रपति ने (प्रधानमंत्री की) सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता व्यक्त की । मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपति जी से भेंट की । उनकी ओर से चिंता व्यक्त करने के लिये आभार। उनकी शुभकामनाओं के लिये आभारी हूं जो हमेशा शक्ति का स्रोत रहे हैं । ’’

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और इस सिलसिले में उनसे बात भी की। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ‘विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रशंनीय नेता मोदी जी के खिलाफ जानबूझकर आपराधिक लापरवाही बरती है’ और यह ‘कायराना साजिश’ का हिस्सा है। नकवी ने कहा कि इस आपराधिक कृत्य पर कांग्रेस अहंकार दिखा रही है। 

टॅग्स :पंजाब विधानसभा चुनावनरेंद्र मोदीअनुराग ठाकुरपंजाबकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट