लाइव न्यूज़ :

PM modi security breach: पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद, सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से की बात

By शीलेष शर्मा | Updated: January 6, 2022 20:05 IST

PM modi security breach: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने हमारे किसी भी प्रधानमंत्री के विरुद्ध कभी भी निराधार आरोप नहीं लगाए, चाहे वह जवाहरलाल नेहरू हों, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह या देवेगौड़ा हों।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब में कांग्रेस सत्ता में है।प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।प्रधानमंत्री कार्यालय एक लोकतांत्रिक संस्था है, जिसका सबको सम्मान करना चाहिए।

नई दिल्लीः फिरोजपुर जाने के दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी को गंभीर चूक के लिए माफ नहीं किया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर भी हमला किया है।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात की। सुरक्षा चूक मामले से आलाकमान ने जानकारी ली। गांधी ने कहा कि पीएम की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। जो भी लोग शामिल हैं उसके खिलाफ कार्रवाई जल्द से जल्द हो।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद में उलझी कांग्रेस ने भाजपा और मोदी सरकार के आरोपों का मुकाबला करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार इसी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री ने अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी बैठा दी है, जो अगले 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।

दूसरी तरफ गृह मंत्रालय को राज्य सरकार द्वारा भेजे जा रहे जवाब में चन्नी ने इस बात से इंकार किया है कि सुरक्षा में कोई चूक हुई। साथ ही पंजाब पुलिस को भी क्लीन चिट दी गयी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को तूल दे कर इसे पंजाब में चुनावी मुद्दा बनाने का काम कर रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज भाजपा समर्थक टीवी चैनल के रिपोर्टर को दिखाया कि प्रदर्शनकारी किस तरह उनके काफिले को रोक रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुये दोहराया कि मोदी की सुरक्षा में न तो कोई चूक हुयी और न ही पंजाब पुलिस ने अपने काम में कोई कोताई बरती।

उन्होंने टीवी चैनल के रिपोर्टर को बताया कि उनका जब काफ़िला रोका जा सकता है तब प्रधानमंत्री का काफिला तो 1 किलोमीटर पीछे था। यदि पीएम आंदोलनकारियों से बात करते तो यह हालात ही पैदा नहीं होते। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राजीव गांधी, इंदिरा गांधी के काफिले रोके जाने का जिक्र किया और कहा कि राजनीतिक लाभ तथा चुनाव जीतने के लिये भाजपा यह षड्यंत्र रच रही है। वाराणसी सहित अनेक स्थानों पर पूर्व में मोदी के काफिले के सामने प्रदर्शनकारी आये लेकिन कभी कुछ नहीं कहा गया क्योंकि वहां भाजपा की सरकारें हैं। 

इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी से नफरत के चलते विपक्षी पार्टी ‘आपराधिक साजिशकर्ता’ बन गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ‘विश्व के सबसे लोकप्रिय और प्रशंनीय नेता मोदी जी के खिलाफ जानबूझकर आपराधिक लापरवाही बरती है’ और यह ‘कायराना साजिश’ का हिस्सा है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीपंजाब विधानसभा चुनावकांग्रेसBJPसोनिया गाँधीराजनाथ सिंहRajnath Singh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट