संसद में चीन पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, पीएम मोदी बोले- उम्मीद है सदन से जाएगा जवानों संग एकजुटता का संदेश

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2020 09:52 AM2020-09-14T09:52:44+5:302020-09-14T10:01:24+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले सांसदों से जवानों संग एकजुटता दिखाने की अपील की है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का ये बयान विपक्ष की उस तैयारी को लेकर आया है जिसमें चीन से विवाद पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है।

PM Narendra Modi says hope parliament will send message that nation is with soldiers | संसद में चीन पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, पीएम मोदी बोले- उम्मीद है सदन से जाएगा जवानों संग एकजुटता का संदेश

संसद सत्र से पहले प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ट्विटर)

Highlightsसंसद सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से जवानों संग एकजुटता दिखाने की अपील कीपीएम के बयान पर शशि थरूर ने कहा- जवानों संग एकजुटता दिखाने पर कोई बहस ही नहीं है, सब साथ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले चीन के साथ जारी तनातनी पर विपक्ष के तेवर को कम करने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हों उम्मीद है कि संसद से सभी सदस्य एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि संसद और सभी सदस्य एक साथ आएंगे और संदेश देंगे कि राष्ट्र अपने सैनिकों के साथ खड़ा है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा, 'हमारे सैनिक सीमा पर मजबूती से खड़े हैं और हमारे मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। वे मुश्किल स्थिति में ऊंचाई पर खड़े हैं। इसी तहर मैं आश्वस्त हूं कि संसद भी एकसुर में संदेश भेजेगा कि वह सीमा पर जवानों के साथ खड़ा है।' पीएम मोदी का ये बयान उस समय आया है जब संसद में चीन के साथ पूरे मुद्दे पर विपक्ष कड़े तेवर अपनाने की बात कह चुका है।


वहीं, शशि थरूर ने पत्रकारों से कहा, 'संसद के लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कब हमें रक्षा और विदेश मंत्रियों (भारत और चीन) के बीच बातचीत के बारे में बताया है। सरकार को पूरे देश को अपने विश्वास में लेने की जरूरत है। सेना को समर्थन देने की बात पर कोई बहस ही नहीं है। हम पूरी तरह सेना के साथ हैं।'

इससे पहले पीएम मोदी ने साथ ही कहा संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जितनी चर्चा होगी, उतना ही अच्छा है।

पीएम ने कहा, 'इस बार बेहद कठिन वक्त में संसद का सत्र शुरू हो रहा है। एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य। सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस बार लोकसभा और राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेगी। इस बार शनिवार और रविवार को भी सदन चलेगा। सभी सांसद इस पर सहमत हैं।'

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित अन्य को दी गई श्रद्धांजलि

मानसून सत्र के पहले दिन, लोकसभा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, वर्तमान लोकसभा के सदस्य एच वसंतकुमार और 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। 

कोविड-19 महामारी की परिस्थिति के बीच सामाजिक दूरी और संबंधित दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजे शुरू हुई। इस बार लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर हो रही है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। फिर स्पीकल ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: PM Narendra Modi says hope parliament will send message that nation is with soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे