लाइव न्यूज़ :

नए भारत की नई बुलंदी...?, आर्च ब्रिज चिनाब पर पीएम मोदी ने लहराया तिरंगा, देखें वीडियो

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 6, 2025 17:13 IST

अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।

Open in App
ठळक मुद्देचिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टॉपर से भी उंचा है।पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया।कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने tourists पर हमला किया

जम्मूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन करने और कटड़ा से श्रीनगर के लिए रेल को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। ए भारत की नई बुलंदी... दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पर पीएम मोदी ने लहराया तिरंगा। पीएम ने कहा कि आज 6 जून है... संयोग से ठीक एक महीने पहले, आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी Operation Sindoor का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।

पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्ट पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार का जो जवाब पाकिस्तान को दिया गया उसने 6 मई की रात को उसके लिए कयामत की रात बना दिया था।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कटड़ा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, यह जम्मू कश्मीर की नई शक्ति की पहचान है। यह भारत की नई शक्ति का उद्घोष है।

वे बोले कि थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं। 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी। उन्होंने दावा किया कि ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया।

रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर। ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना। मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टावर से भी ऊंचा है।

अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। वे कहते थे कि चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज... ये जम्मू कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग अलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं।

यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल... मुकुट मणि की तरह चमकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया।

इसके साथ-साथ उन्होंने देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से कटड़ा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। फिलहाल कश्मीर जम्मू से नहीं जुड़ पाया है। इसके लिए सितंबर तक का इंतजार करना होगा।

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे। इस वजह से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इससे पहले उन्होंने चिनाब पुल का निरीक्षण किया और सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की।

दिल का दुखड़ा जुबां पर आया

श्रीनगर कटड़ा रेल संपर्क के उद्घाटन के दौरान एक कड़े राजनीतिक बयान में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करने की फिर से वकालत की।कटड़ा से श्रीनगर तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा एक “डिमोशन” था, जिसे उन्हें उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में जल्द ही उलट दिया जाएगा। उमर ने कटड़ा रेलवे स्टेशन पर अपने संबोधन के दौरान एक सीधी अपील में कहा कि पहले मैं एक राज्य का मुख्यमंत्री था।

अब मैं एक केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि इसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा और यह आपके नेतृत्व में होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि जम्मू कश्मीर एक बार फिर एक राज्य का दर्जा हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इत्तेफाक की बात है प्रधानमंत्री साहब कि पहले एक रेल उद्धघाटन कार्यक्रम में चार लोग शामिल थे, चार आज भी इस स्टेज पर बैठे हैं।

आप तब पहली मर्तबा प्रधानमंत्री बने थे, चुनाव के ठीक बाद यहां आए, यहां माता की कृपा से कटड़ा रेल स्टेशन का उद्घाटन किया। उसके बाद तीन बार जीते, और प्रधानमंत्री बने रहें तब मनोज सिन्हा रेल मंत्री थे, उनका प्रमोशन हुआ, मेरा देखें तो डिमोशन हुआ, मैं राज्य का मुख्यमंत्री था, अब मैं यूटी का हूं। इस दौरान पीएम मोदी उमर अब्दुल्ला की बातों पर मुस्कुराते नजर आए।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं मान कर चल रहा हूं कि इसे दुरुस्त होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आपके हाथ ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा। इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस रेल का ख्वाब बहुत से लोगों ने देखे, अंग्रेजों ने भी ये ख्वाब देखे। उनका ख्वाब था कि झेलम के किनारे उड़ी में बाकी मुल्कों से कश्मीर को रेल से जोड़ें। जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए, वो आपके हाथों हुआ।

मुझसे भूल होगी अगर इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रिया नहीं करूं। इस प्रोजेक्ट की नींव 1984 में रखी गई। इसे वाजपेयी ने नेशनल इंट्रेस्ट का दर्जा दिया था। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद होने से जहाज वाले लूटने लगते हैं। ये (ब्रिज) बनने से सस्ता होगा। हमारा आना जाना सस्ता होगा। कश्मीर के सेब, चेरी आदि जल्दी से जल्दी देश में पहुंचेगा।

उमर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जम्मू का रिंग रोड हो, श्रीनगर का रिंग रोड हो। दिल्ली, अमृतसर, कटड़ा का एक्सप्रेसवे हों जम्मू श्रीनगर फोर लेन का काम हो। जम्मू एयरपोर्ट और श्रीनगर के एयरपोर्ट का एक्सपेंशन हो...ये सब हो रहा है. विकसित भारत का नारा जो आपने दिया है, उसे मुक्कमल करेंगे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरनरेंद्र मोदीउमर अब्दुल्लापाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई