दूसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी के साथ तस्वीर भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'प्रणब दा उनके लिए हमेशा प्रेरणस्रोत रहे हैं।'
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट किया 'प्रणब दा से मिलना हमेशा ही अच्छा तजुर्बा रहा है। उनके ज्ञान और व्यवहारिक समझ बेमिसाल है। वो एक ऐसे महापुरुष हैं जिनका देश के विकास में अमूल्य योगदान है।' मोदी ने आगे लिखा कि आज की मुलाकात में प्रणब मुखर्जी से आशीर्वाद लिया।
इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिल चुके हैं। इसके अलावा वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनसे भी आशीर्वाद ले चुके हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए और बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है। इस बार जहां एनडीए को 353 सीटों पर जीत हासिल हुई है वहीं बीजेपी ने अकेले दम पर 300 का आंकड़ा पार किया है।