पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियांः गदाग में बोले- कर्नाटक चुनाव के बाद 'पीपीपी' बन जाएगी कांग्रेस
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 5, 2018 15:14 IST2018-05-05T12:44:55+5:302018-05-05T15:14:32+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के तुमकुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपती है।

Narendra Modi in Karnataka
बेंगलुरु, 05 मई 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गदाग की रैली में कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पीपीपी में बदल जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि 'पीपीपी मतलब पंजाब, पुडुचेरी और परिवार।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया। इससे पहले तुमकुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपती है और चुनाव के बाद भूल जाती है। इस पार्टी ने कर्नाटक की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने एक सांस में 11 बार 'गरीब, गरीब, गरीब, गरीब....' बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। (कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए)
उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद 70 सालों में अधिकांश समय एक पार्टी अथवा एक परिवार सत्ता में रहा। उन्होंने ऐसा क्या किया कि इस देश के किसान कर्ज में डूब गए। किसानों की वर्तमान मुश्किलें कांग्रेस की पुरानी नीतियों के कारण हैं। आपने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता।' पीएम मोदी ने कहा हम कांग्रेस के पाप धोने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक चुनावः अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया '5 मिनट चैलेंज', पोस्ट किया ये वीडियो
For years, the Congress kept chanting 'Gareeb'. However, when a poor mother's son became PM, they changed their slogan and started chanting ‘farmers’ : PM Modi in Tumakuru, Karnataka, #KannadigasWithModipic.twitter.com/RexeK6UoCn
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
पीएम मोदी का कार्यक्रमः-
02:00 PM- दोपहर दो बजे पीएम मोदी गदम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
04:30 PM- दोपहर 4.30 बजे पीएम मोदी शिवमोगा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
06:30 PM- शाम 6.30 बजे मंगलुरु में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 15 को होगी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें