आज 5 राज्यों के गन्ना किसानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

By स्वाति सिंह | Published: June 29, 2018 01:13 AM2018-06-29T01:13:15+5:302018-06-29T01:15:29+5:30

सरकार ने मिलों पर गन्ना किसानों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के भारी बकाए के मद्देनजर हाल में चीनी मिलों की मदद के लिए 8,500 करोड़ रुपये का पैकज मंजूर किया था। 

PM Narendra Modi interact with sugarcane farmers on today | आज 5 राज्यों के गन्ना किसानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

आज 5 राज्यों के गन्ना किसानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

नई दिल्ली, 29 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों के करीब 150 गन्ना उत्पादक किसानों से आज बातचीत करेंगे। यहां वह मिल पर उनके गन्ने के बकाए के भुगतान के लिए सरकार द्वारा उठाये गए हालिया कदमों पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार ने मिलों पर गन्ना किसानों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के भारी बकाए के मद्देनजर हाल में चीनी मिलों की मदद के लिए 8,500 करोड़ रुपये का पैकज मंजूर किया था। 

ये भी पढ़ें: झारखंडः पत्थलगड़ी विवाद के बाद उत्पन्न हुआ तनाव, पुलिस के डर से गांव खाली कर भागे ग्रामीण 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री लोक कल्याण मार्ग में 29 जून 2018 को करीब 150 गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे।' इसमें उत्तरप्रदेश , महाराष्ट्र , कर्नाटक , उत्तराखंड और पंजाब के किसान होंगे। बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान गन्ना क्षेत्र के लिए उठाये गए सरकारी कदमों पर चर्चा की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक घमासान पर कुमार विश्वास का वीडियो, 'फर्जी राष्ट्रवादियों' के लिए सुनाया चाणक्य का ये किस्सा

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गन्ना किसानों के भुगतान में चीनी मिलों को सक्षम बनाने के लिए पिछले पांच सालों के दौरान केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इनमें चीनी का आयात शुल्क दोगुना कर 100 प्रतिशत करना , निर्यात शुल्क समाप्त करना और 8500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देना शामिल है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: PM Narendra Modi interact with sugarcane farmers on today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे