यूपी: शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 10 घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 26, 2024 07:11 AM2024-05-26T07:11:38+5:302024-05-26T07:14:28+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर में शनिवार देर रात उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस के ऊपर एक ट्रक पलट जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।

UP: Major road accident in Shahjahanpur, 11 dead, 10 injured in bus-truck collision | यूपी: शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 10 घायल

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुई बस-ट्रक की टक्कर इस दुर्घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो घई है और 10 लोग घायल हुए हैंयह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी बस पर टक्कर मारने के बाद चढ़ गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर में शनिवार देर रात उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस के ऊपर एक ट्रक पलट जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।

समाचार एजेंसी एएनआई को शाहजहांपुर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना शाहजहाँपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में हुई जब गिट्टी-पत्थरों से लदा एक ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे पर खड़ी बस से टकराकर उस पर पलट गया, जिससे श्रद्धालुओं की कुचलकर मौत हो गई।

बस में सवार सभी श्रद्धालु सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र स्थित जेठा गांव के रहने वाले थे।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना ने कहा, ''रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि खुटार थाना क्षेत्र में एक बस खड़ी है, पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालु बस के अंदर बैठे हैं और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और बस के ऊपर पलट गया। हादेस में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।"

पुलिस मौके पर से शवों को इकट्ठा करके उनके पोस्टमार्टम कराने और घायलों का इलाज कराने में लगी हुई है। घटना के संबंध में और ब्योरे की प्रतिक्षा है।

Web Title: UP: Major road accident in Shahjahanpur, 11 dead, 10 injured in bus-truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे