Bihar LS Polls 2024: बिहार में छठे चरण में 55.54 फीसदी लोगों ने किया मतदान, 2019 की तुलना में 3 फीसदी कम हुई वोटिंग

By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2024 07:29 PM2024-05-25T19:29:21+5:302024-05-25T19:31:01+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के श्रीनिवासन ने बताया कि  शाम छह बजे तक मतदान खत्म होने तक 55.54 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। जबकि 2019 में 58.47 था। इस प्रकार तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

Bihar LS Polls 2024: 55.54 percent people voted in the sixth phase in Bihar, voting decreased by 3 percent compared to 2019 | Bihar LS Polls 2024: बिहार में छठे चरण में 55.54 फीसदी लोगों ने किया मतदान, 2019 की तुलना में 3 फीसदी कम हुई वोटिंग

Bihar LS Polls 2024: बिहार में छठे चरण में 55.54 फीसदी लोगों ने किया मतदान, 2019 की तुलना में 3 फीसदी कम हुई वोटिंग

Highlightsछठे चरण के तहत बिहार में शाम छह बजे तक मतदान खत्म होने तक 55.54 फीसदी के करीब मतदान हुआजबकि 2019 में 58.47 था, इस प्रकार तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ हैहालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है, अंतिम आंकड़ा कल सुबह मिल पाएगा

पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार के आठ सीटों पर छठे चरण में शाम 6 बजे तक कुल 55.54 फीसदी मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बिहार में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के श्रीनिवासन ने बताया कि  शाम छह बजे तक मतदान खत्म होने तक 55.54 फीसदी के करीब मतदान हुआ है। जबकि 2019 में 58.47 था। इस प्रकार तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। अंतिम आंकड़ा कल सुबह मिल पाएगा। इस दौरान दो मतदान केन्द्रों पर वोट का बहिष्कार किया गया है। पिछले पांच चरणों की मुकाबले में मतदान का प्रतिशत थोड़ा बेहतर नजर आया। 

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वाल्मीकि नगर में 58.25 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 फीसदी, शिवहर में 56.30 फीसदी, वैशाली सीट पर 58.50 फीसदी, गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत, सीवान में 52.50 फीसदी और महाराजगंज में 51.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सभी आठ सीटों पर कुल 55.45 फीसदी वोटिंग हुई। 

2019 लोकसभा चुनाव की तुलना 2024 में 3 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। छठे चरण में 8 सीटों पर कई दिग्गजों का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। पूर्वी चंपारण से भाजपा के मौजूदा सांसद राधामोहन सिंह, पश्चिम चंपारण से भाजपा सांसद संजय जायसवाल, महाराजगंज सीट से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, शिवहर सीट से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, सीवान संसदीय सीट से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, राजद से अवध बिहारी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। 

8 सीटों पर कुल 86 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने ईवीएम के माध्यम से ले लिया है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार से अधिक गृह रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

Web Title: Bihar LS Polls 2024: 55.54 percent people voted in the sixth phase in Bihar, voting decreased by 3 percent compared to 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे