लाइव न्यूज़ :

PM Narendra Modi in Varanasi: बीते 5 वर्षों में वाराणसी में लगभग 25,000 करोड़ रुपए के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है

By स्वाति सिंह | Updated: February 16, 2020 18:30 IST

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं और इस दौरान वह तीस से ऊपर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वहां श्री सिद्धान्त सिखवानी ग्रंथ का विमोचन करने के साथ ही ग्रंथ का मोबाइल एप्प जारी करेंगे। 

16 Feb, 20 05:06 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ''देश आज वो फैसले भी ले रहा है जो हमेशा पीछे छोड़ दिये जाते थे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था।'' उन्होंने कहा, ''देशहित में ये फैसले जरूरी थे और दुनिया भर के तमाम दबावों के बावजूद हम इन फैसलों पर कायम हैं और कायम रहेंगे।''

16 Feb, 20 05:05 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि दुनिया भर के तमाम दबावों के बावजूद उनकी सरकार संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसलों पर कायम है और आगे भी रहेगी। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

16 Feb, 20 05:05 PM

16 Feb, 20 04:49 PM

16 Feb, 20 04:45 PM

16 Feb, 20 04:19 PM

GST लागू होने से देश के लॉजिस्टिक्स में व्यापक बदलाव आया है। अब इस बदलाव को और मजबूत किया जा रहा है। देश में पहली बार नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी तैयार की जा रही है। इससे लघु उद्योग और सशक्त होंगे: पीएम मोदी

16 Feb, 20 04:18 PM

आज कोशिश ये की जा रही है कि सामान्य जन को और सामान्य कारोबारी को कागजों के, दस्तावेज़ों के बोझ से मुक्त किया जाए। सरकारी प्रक्रियाएं उलझाने के बजाय सुलझाने वाली हों, रास्ता दिखाने वाली हों, इसके लिए काम किया जा रहा हैः पीएम

16 Feb, 20 04:18 PM

साल 2014 से पहले बनारस का, यूपी का सामान्य बुनकर, सामान्य निर्यातक इस तरह निवेशकों से, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से संवाद कर सकता था क्या? ये संभव ही नहीं था, क्योंकि ऐसा कोई मंच ही नहीं थाः पीएम

16 Feb, 20 04:18 PM

काशी में ये मेरा आज का तीसरा कार्यक्रम है। सबसे पहले मैं आध्यात्म के कुंभ में था। फिर आधुनिकता के कुंभ में गया, बनारस के लिए सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और अब मैं एक प्रकार से स्वरोजगार के कुंभ में पहुंच गया हूंः पीएम मोदी

16 Feb, 20 04:17 PM

16 Feb, 20 04:07 PM

16 Feb, 20 03:58 PM

भारत की हमेशा से ही ये शक्ति रही है कि यहां के हर क्षेत्र, हर जिले की पहचान से कोई ना कोई विशेष कला, विशेष आर्ट और विशेष उत्पाद जुड़ा रहा है। ये सदियों से हमारे वहां परंपरा रही है। हमारे कारोबारियों, व्यापारियों ने इसका प्रचार दुनियाभर में किया है: पीएम मोदी

16 Feb, 20 03:58 PM

हमारे पास संसाधनों की और कौशल की कभी कमी नहीं रही है, बस एक व्यापक सोच के साथ काम करने की जरूरत है। जरूरत बस इस कहानी को दुनिया तक पहुंचाने की है। उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा: पीएम मोदी

16 Feb, 20 03:58 PM

उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन द्वारा पिछले 2 वर्षों में, 30 जिलों के 3500 से ज्यादा शिल्पकारों, बुनकरों को डिजाइन में सहायता दी गई है। क्राफ्ट से जुड़े उत्पादों में सुधार के लिए एक हजार कलाकारों को Tool Kit भी दिए गए हैं: पीएम मोदी

16 Feb, 20 03:56 PM

16 Feb, 20 02:55 PM

हम अनुच्छेद 370, सीएए पर फैसले के साथ खड़े हैं : मोदी

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ लगातार प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि तमाम दबाव के बावजूद उनकी सरकार फैसले पर अडिग है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अनुच्छेद 370 पर फैसला हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून पर फैसला हो, यह देश हित में जरूरी था। दबाव के बावजूद हम अपने फैसले के साथ खड़े हैं और इसके साथ बने रहेंगे।’’ मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

16 Feb, 20 02:41 PM

हम अनुच्छेद 370 और सीएए पर अपने फैसले के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा

16 Feb, 20 02:38 PM

सपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान रविवार को समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड जा रहे थे। रास्ते में रविदास गेट के पास एक युवक काला झंडा लेकर अचानक उनके काफिले के सामने कूद पड़ा। उन्होंने बताया कि युवक के काफिले के सामने आते ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान बाहर निकल आए और उसे पकड़ लिया। जवानों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक को फिलहाल हिरासत में लंका थाने ले जाया गया है। उसकी पहचान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी के पुत्र अजय फौजी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया।

16 Feb, 20 02:36 PM

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित न्यास तेजी से काम करेगा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में कहा

16 Feb, 20 02:33 PM

अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है। जो आखिरी पायदान पर रहा है, उसे अब सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। महादेव के आशीर्वाद से देश आज वो फैसले भी ले रहा है, जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे: पीएम मोदी

16 Feb, 20 02:26 PM

16 Feb, 20 02:21 PM

16 Feb, 20 02:20 PM

16 Feb, 20 02:18 PM

16 Feb, 20 02:18 PM

बीते 5 वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है। देवी अहिल्याबाई होलकर के बाद इतने बड़े पैमाने पर काशी नगरी के लिए काम हो रहे हैं, तो उसके पीछे महादेव का ही आशीर्वाद है: पीएम मोदी

16 Feb, 20 02:17 PM

काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोज़गार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं। विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोजगार, जिसको लेकर काशी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है: पीएम मोदी

16 Feb, 20 02:17 PM

आज जब भारत में जब 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात हो रही है तो पर्यटन उसका अहम हिस्सा है। भारत के पास हैरिटेज टूरिज्म की बहुत बड़ी ताकत है। काशी समेत आस्था से जुड़े तमाम स्थानों को नई तकनीक का उपयोग करके विकसित किया जा रहा है: पीएम मोदी

16 Feb, 20 01:33 PM

16 Feb, 20 01:07 PM

16 Feb, 20 12:50 PM

कुछ दिन पहले ही सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट- ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठन करने की भी घोषणा की है। ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर, भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण का काम देखेगा और सारे निर्णय लेगा: पीएम

16 Feb, 20 12:39 PM

राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है। अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी। जब इतनी बड़ी जमीन होगी तो मंदिर की भव्यता और दिव्यता और बढ़ेगी: पीएम मोदी

16 Feb, 20 12:32 PM

वाराणसी में श्री जगद्गुरु विश्वराद्य गुरुकुल शतमानोत्सव में पीएम मोदी: बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संतवाणी का साक्षी बनने का अवसर बार-बार नहीं आता है। संतों का आदेश हो और रुचियों का संदेश का महत्व हो तो समय और दूरी कभी बाधा नहीं बनती है।

16 Feb, 20 12:32 PM

16 Feb, 20 12:31 PM

देश सिर्फ सरकार से नहीं बनता, बल्कि एक-एक नागरिक के संस्कार से बनता है। एक नागरिक के रूप में हमारा आचरण ही नये भारत की दिशा तय करेगा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में कहा।

16 Feb, 20 11:50 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर जंगमबाड़ी मठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

16 Feb, 20 11:37 AM

वाराणसी के जंगमवाड़ी मठ में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना। साथ में योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा भी मौजूद।

16 Feb, 20 11:37 AM

16 Feb, 20 11:35 AM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का PM करेंगे अनावरण

16 Feb, 20 11:34 AM

16 Feb, 20 11:33 AM

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

16 Feb, 20 11:33 AM

CM योगी ने किया स्वागत

वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल और बीएचयू के 74 बेड के मनोरोग अस्पताल सहित 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने पं दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण किया

16 Feb, 20 11:32 AM

PM मोदी जंगमबाड़ी मठ पड़ाव जाएंगे जहां से वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण करने के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा देश में पंडित दीनदयाल की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसे 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक साल में तैयार है। इसके साथ ही मोदी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें बीएचयू के 430 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और 74 बेड का मनोरोग अस्पताल भी शामिल है। राय ने बताया कि इस दौरान मोदी वहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल पहुंचेंगे । वहां वी ‘‘काशी एक रूप अनेक’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीवाराणसीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

ज़रा हटकेVIDEO: 10 साल बाद मिला खोया बेटा, भावुक होकर रोने लगी मां, देखें वायरल वीडियो

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि