कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM मोदी ने दिए ये 2 मंत्र, कहा-हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ

By स्वाति सिंह | Updated: March 19, 2020 20:26 IST2020-03-19T20:24:46+5:302020-03-19T20:26:14+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दो मंत्र दी हैं।

PM Narendra modi gave two advice to fight corona virus saying that We are health then the health of the world | कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM मोदी ने दिए ये 2 मंत्र, कहा-हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है।

Highlightsइस दौरान पीएम मोदी ने दो मंत्र दी हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (COVID-19) के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार (19 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने दो मंत्र दी हैं। उन्होंने कहा कोरोना विश्व युद्ध से भी बड़ी महामारी है। पीएम मोदी ने कहा, 'इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है। पहला- संकल्प और दूसरा- संयम। ऐसे समय में संकल्प और संयम ही है, जिससे बचा जा सकता है।

पीएम मोदी ने कहा, 'इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। ऐसे में हमे ये संकल्प लेना होगा कि स्वयं संक्रमती होने बचेंगे और दूसरों को भी बचाएंगे। इस तरह की महामारी में जब इस बीमारी की कोई दावा नहीं है। ऐसे में खुद को स्वस्थ रहना जरूरी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है। ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है।  पीएम मोदी ने कहा, इन देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है। इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। 

पीएम मोदी ने कहा, मैं आप सभी देशवासियों से, आपसे, कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आपका आने वाला कुछ समय चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।  पीएम मोदी ने कहा, आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है। लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है। 

देश में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है। 

पीएम मोदी ने 18 मार्च को की थी COVID-19 पर बैठक 

बुधवार शाम (18 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) पर बड़ी बैठक की थी। इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान देश में अस्पतालों की व्यवस्था, सैंपल चेकिंग सेंटर, सभी यात्रियों को लेकर चर्चा हुई। इसी के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि गुरुवार रात (19 मार्च) 8 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।

भारत में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई, 173 लोग संक्रमति

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक।।। 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं। अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जानें कितने राज्य में कितने केस

मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 149 मामले हैं।’’ उसके अनुसार, अभी तक 20 लोगों का इलाज हो चुका है, या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या फिर वे कहीं और चले गए हैं। जबकि चार अन्य लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में 19, केरल में दो विदेशियों सहित 27, कर्नाटक में 14, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार और तेलंगाना में दो विदेशियों सहित छह मामलों की पुष्टि हुई है। राजस्थान में दो विदेशियों सहित सात, तमिलनाडु तीन और पंजाब में दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई हैं वहीं हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों सहित 17 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Web Title: PM Narendra modi gave two advice to fight corona virus saying that We are health then the health of the world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे