पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर रैली: जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार को सुरक्षा में चूक के लिए ठहराया जिम्मेदार, कहा- मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिया था आश्वासन

By विशाल कुमार | Published: January 5, 2022 03:26 PM2022-01-05T15:26:56+5:302022-01-05T15:28:57+5:30

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बात करें तो सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह घटना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को रास्ता साफ रखने का आश्वासन दिया था.

pm narendra modi firozpur rally jp nadda punjab government | पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर रैली: जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार को सुरक्षा में चूक के लिए ठहराया जिम्मेदार, कहा- मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिया था आश्वासन

पीएम नरेंद्र मोदी फिरोजपुर रैली: जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार को सुरक्षा में चूक के लिए ठहराया जिम्मेदार, कहा- मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिया था आश्वासन

Highlightsआज पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो साल बाद रैली होनी थी.सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए रैली रद्द करनी पड़ी।जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया.

नई दिल्ली:पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर फंसने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ी सुरक्षा चूक बताते हुए चिंता जताई है.

नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बात करें तो सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह घटना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को रास्ता साफ रखने का आश्वासन दिया था.

उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मामले को बदतर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पीड़ा देगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस को लोगों को रैलियों तक न पहुंचने देने का निर्देश दिया गया था और पुलिस की अत्यधिक सख्ती के कारण बसें रास्ते फंसी रह गईं.

यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

बता दें कि, आज पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो साल बाद रैली होनी थी और यहां प्रधानमंत्री 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की घोषणा करने वाले थे.

हालांकि, सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए रैली रद्द करनी पड़ी। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाला में शहीदों के स्मारक से करीब 30 मिनट पहले एक फ्लाईओवर पर फंस गया।

Web Title: pm narendra modi firozpur rally jp nadda punjab government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे