संसद गतिरोध और उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी और अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 21:19 IST2025-08-03T14:52:07+5:302025-08-03T21:19:13+5:30

मुलाकात बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध के बीच हुई है।

PM Narendra Modi and amit shah meets President Droupadi Murmu amid Parliament deadlock Vice Presidential election Sunday called Rashtrapati Bhavan Parliament Disruptions | संसद गतिरोध और उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी और अमित शाह

file photo

Highlights इक्कीस जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।अनिर्दिष्ट जुर्माने की घोषणा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है। 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राष्ट्रपति के साथ हुई भेंट का कारण ज्ञात नहीं हो सका। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ मोदी के राष्ट्रपति से मुलाकात के कुछ घंटों बाद शाह ने भी मुर्मू से भेंट की। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’

गृह मंत्री ने मुर्मू के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की।" हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अब तक कोई बयान नहीं आया है। मोदी की हाल में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा के बाद राष्ट्रपति के साथ यह पहली मुलाकात थी।

ये मुलाकातें ऐसे वक्त हुई हैं जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध जारी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दोनों सदनों में चर्चा के अलावा, 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है।

इसके अलावा, लोकसभा ने पिछले हफ़्ते मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी, जबकि राज्यसभा में अभी इस प्रस्ताव पर चर्चा होनी बाकी है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में 13 फ़रवरी को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से निर्यात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने और भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों व तेल खरीदने के कारण अनिर्दिष्ट जुर्माने की घोषणा किए जाने के कुछ दिन बाद हुई है।

ये बैठकें जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लगभग दो सप्ताह बाद हुईं। निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर को होगा। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान के पात्र होते हैं।

Web Title: PM Narendra Modi and amit shah meets President Droupadi Murmu amid Parliament deadlock Vice Presidential election Sunday called Rashtrapati Bhavan Parliament Disruptions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे