दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, दी श्रद्धांजलि

By स्वाति सिंह | Updated: August 27, 2019 11:32 IST2019-08-27T10:56:39+5:302019-08-27T11:32:24+5:30

पीएम नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को भारत लौटे हैं। आज पीएम मोदी जेटली के परिवार से मिलने के लिए उनके आवास स्थान कैलाश कालोनी गए हैं।

PM Narendra Modi, Amit Shah visits residence of Arun Jaitley to pay tributes Today | दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात की ।

HighlightsPM मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को भारत लौटे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अरुण जेटली के आवास पर भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिवंगत अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे हैं और यहां उन्होंने जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। पीएम मोदी ने तीन दिवसीय के बाद अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात की। वह उनके आवास स्थान कैलाश कालोनी पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। 
दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि

ग़म में डूबे अरुण जेटली के पत्नी-पुत्र ने पीएम नरेंद्र मोदी से की थी अपील

अरुण जेटली की पत्नी और बेटे ने शनिवार को कहा था कि बीजेपी नेता के निधन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीन देशों की यात्रा में कटौती नहीं करनी चाहिए। यह जानकारी सरकार के सूत्रों ने दी। पीएम मोदी तब अबु धाबी में थे और उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता और बेटे रोहन से बात कर संवेदना जताई। 

अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया था शोक  

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपना 'मूल्यवान मित्र' बताया, जिनमें अंतदृष्टि और चीजों को बारीकी से समझने की क्षमता थी जो विरले ही देखने को मिलती है। पीएम मोदी ने लिखा था 'अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे। वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया। उनका निधन बहुत दुखद है। अपनी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की शांति।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12.7 मिनट पर निधन हो गया। उन्हें 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जेटली 66 वर्ष के थे।
 

Web Title: PM Narendra Modi, Amit Shah visits residence of Arun Jaitley to pay tributes Today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे