UP: मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने केवल दिए अधूरे प्रोजेक्ट

By स्वाति सिंह | Published: July 15, 2018 11:34 AM2018-07-15T11:34:26+5:302018-07-15T12:25:01+5:30

आज वह मिर्जापुर पहुंचे हैं। यहां पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की।

PM Narendra Modi addresses at a public event in Mirzapur, Uttar Pradesh | UP: मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने केवल दिए अधूरे प्रोजेक्ट

UP: मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पिछली सरकारों ने केवल दिए अधूरे प्रोजेक्ट

नई दिल्ली, 15 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वांचल दौरे पर हैं। इस दौरान रविवार को वह मिर्जापुर पहुंचे थे. यहां पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की। पीएम मोदी ने यहां 3200 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है इसके साथ रैली को संबोधित किया उन्होंने कहा ' पूर्वांचल में विकाश हमारी परिबद्धता है'।


ये भी पढ़ें: कर्नाटकः कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में भूचाल, CM एचडी कुमारस्वामी ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

मिर्जापुर पीएम मोदी ने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन किया। इसे साथ ही 108 जन औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया और चनईपुर गांव में चल रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के साथ मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।.पीएम मोदी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब से एनडीए सरकार सत्ता में आई है तब से पूर्वांचल में विकास कार्य तेज हो गया है। इसके परिणाम स्वरूप आज का दिन देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा पिछली सरकार ने अधूरे प्रोजेक्ट के साथ अपने काम को रोक दिया था। उसकी वजह से आप सब भी मुश्किल में हो। अगर यह परियोजनाएं पहले ही पूरी हो जाती तो आप लोग दो दशकों पहले इससे लाभान्वित होते। 



ये भी पढ़ें: धर्म बदलकर बनाया रिलेशन, खुलासा होने पर गर्लफ्रेंड को मारी गोली

पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोलता हुए कहा 'जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उनके पास एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कीमतें बढ़ाने तक का भी समय नहीं था। वे लोग केवल फाइलों पर बैठे रहते थे। यहां किसानों पर केवल राजनीति की जाती है। पहले किसान यूरिया के लिए कतार में लगना पड़ता था। हमने उनके लिए कतार खत्म किया है। 


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार देर रात नगर भ्रमण पर निकले थे। पीएम मोदी दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं। मोदी ने इस दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित नये विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था। मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे थे। रंगीन रोशनी में नहाए टाउनहाल के पुरातन भवन की रौनक को निहारते हुए प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे थे। 


इसके बाद पीएम मोदी डीरेका में रात्रि विश्राम कर आज प्रबुद्धजनों से मुलाकात करके मिर्जापुर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: PM Narendra Modi addresses at a public event in Mirzapur, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे