कर्नाटकः कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में भूचाल, CM एचडी कुमारस्वामी ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

By स्वाति सिंह | Published: July 15, 2018 10:02 AM2018-07-15T10:02:10+5:302018-07-15T11:05:09+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खुश हैं कि आपका एक भाई राज्य का मुख्यमंत्री बन गया है। लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।

Karnataka CM HD Kumaraswamy breaks down at an event in Bengaluru says, I know the pain of coalition govt | कर्नाटकः कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में भूचाल, CM एचडी कुमारस्वामी ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

कर्नाटकः कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में भूचाल, CM एचडी कुमारस्वामी ने रो-रोकर बयां किया अपना दर्द

बेंगलुरु, 15 जुलाई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बेंगलुरु में एक सभा के दौरान मीडिया के सामने रो पड़े। उन्होंने कहा 'आप सभी यहां मेरे लिए खड़े हो, आप सभी खुश हो कि आपका एक भाई राज्य का मुख्यमंत्री बन गया है। लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। गठबंधन वाली सरकार का दर्द मुझे पता है। मैं विश्वकांत बन गया हूं और इस सरकार के दर्द को भी निगल लिया है।' 



ये भी पढ़ें: धर्म बदलकर बनाया रिलेशन, खुलासा होने पर गर्लफ्रेंड को मारी गोली
कुमारस्वामी ने कहा 'गठबंधन की सरकार के पास जनादेश नहीं होता। उन्होंने कहा कि लोन माफी को लेकर मैंने कितनी जद्दोजहद करी किसी को नहीं पता। टैक्स बढ़ाने की वजह से मेरी आलोचना हो रही है। उधर अन्न भाग्य योजना के तहत 5 की बजाए 7 किलो चावल मांग रहे हैं। अब आप बताइए कि  2,500 करोड़ रुपए लेकर आऊं? उन्होंने आगे कहा 'मैं अगर चाहूं तो अभी केवल 2 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे सकता हूं।'

सीएम कुमारस्वामी के इस बयान पर आश्चर्य जताते हुए राज्य के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि वह (सीएम कुमारस्वामी ) ऐसा कैसे कह सकते हैं? उन्हें निश्चित रूप से खुश होना चाहिए, मुख्यमंत्री को हमेशा खुश रहना चाहिए। अगर वह खुश रहेंगे तभी हम भी खुश रहेंगे।' 



ये भी पढ़ें: 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने किया समन जारी

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने 23 मई को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कुमारस्वामी की जेडीएस को कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का नेता चुना गया था। जेडीएस ने बसपा के साथ चुनाव-पूर्व गठबंधन किया था और कांग्रेस के साथ चुनाव नतीजे आने के बाद गठबंधन किया। 12 मई को राज्य की 224 विधान सभा सीटों में 222 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। 15 मई को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 सीटें, कांग्रेस को 78 सीटें, जेडीएस 37 सीटें, बसपा एक सीट और केपी जनता पार्टी एक सीट मिली। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए।इससे पहले बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को राज्य के 32वें सीएम की शपथ ली थी लेकिन उनकी सरकार 55 घण्टे में गिर गयी थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Karnataka CM HD Kumaraswamy breaks down at an event in Bengaluru says, I know the pain of coalition govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे