लाइव न्यूज़ :

BJP के स्टार प्रचारक विवेक ओबेरॉय की वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा, आसानी से मिल सकती है जीत!

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 7, 2019 09:29 IST

वडोदरा लोकसभा सीट पर विवेक ओबेरॉय अपना भाग्य आजमा सकते हैं। वहीं, बीजेपी ने इस बार विवेक का नाम गुजरात में पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले बॉलीवुड के अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने राजनीति में आने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर उनकी राजनीति में एंट्री होती है तो वह अगले लोकसभा चुनाव यानि 2024 में वडोदरा सीट से मैदान में उतर सकते हैं। दरअसल, यह सीट उस समय चर्चा में आई थी जब 2014 के लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया था और जीत हासिल की थी। 

विवेक का बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम

इसी वडोदरा लोकसभा सीट पर विवेक ओबेरॉय अपना भाग्य आजमा सकते हैं। वहीं, बीजेपी ने इस बार विवेक का नाम गुजरात में पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अभिनेता परेश रावल और हेमा मालिनी के भी नाम हैं। गुजरात की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। अभी ये सारी सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं। 

बीजेपी की ओर से  रंजन बेन भट्ट मैदान में

बीजेपी ने इस बार फिर से वडोदरा लोकसभा सीट से रंजन बेन भट्ट को मैदान में उतारा है। इस सीट पर 1991 से बीजेपी का दबदबा है। इस दौरान कांग्रेस 1996 में जीत दर्ज कर पाई है। बीजेपी लगातार 1998 से इस सीट पर काबिज है। यही वजह है कि विवेक ओबेरॉय इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं ताकि आसानी से जीत हासिल की जा सके। बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वडोदरा और बनारस शामिल था और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद पीएम ने बनारस सीट को चुना और वडोदरा सीट को छोड़ दिया, जिसके बाद रंजन बेन भट्ट ने उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस बार भी बीजेपी उन्हीं के सहारे भाग्य आजमा रही है। वहीं कांग्रेस ने प्रशांत पटेल को मैदान में उतारा है। 

पीएम मोदी के खिलाफ थे मधुसूदन मिस्त्री

वडोदरा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री थे। पीएम ने उन्हें 5 लाख, 70 हजार, 128 वोटों से हराया था। वहीं, पीएम मोदी के सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार रंजन बेन भट्ट ने कांग्रेस के नरेंद्र रावत  को हराया था। मोदी लहर के सामने कांग्रेस कहीं भी नहीं टिकी थी। 

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी'

इधर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 12 अप्रैल को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम 'पीएम नरेंद्र मोदी' है। इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। उमंग कुमार इससे पहले 'मैरीकॉम' तथा 'सरबजीत' का भी निर्देशन कर चुके हैं।  फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने बताया था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' नरेंद्र दामोदरदास मोदी की गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी विनम्र शुरुआत से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने तक के सफर पर आधारित है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अभिनय करती नजर आएंगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावविवेक ओबेरॉयभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)वडोदरागुजरातकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की