पीएम मोदी आज से शुरू करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम, सीएम योगी भी होंगे शामिल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 15, 2018 06:01 IST2018-09-15T06:01:32+5:302018-09-15T06:01:32+5:30

स्वच्छता मिशन के चार साल पूरे होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी इस से जुड़े लोगों से मन की बात करेंगे। पीएम मोदी देश के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वच्छता पर बात करेंगे।

pm modi will launch the swachhata hi seva movement today | पीएम मोदी आज से शुरू करेंगे 'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम, सीएम योगी भी होंगे शामिल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 15 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत करेंगे। स्वच्छता मिशन के चार साल पूरे होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी इस से जुड़े लोगों से मन की बात करेंगे। पीएम मोदी देश के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वच्छता पर बात करेंगे।

इस बात की जानकारी खुद पीए पीए मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की रूपरेखा पिछले ही महीने बन गई थी, इसी दिन से स्वच्छता ही सेवा नाम से एक अभियान भी शुरू होगा। मोदी के इस कार्यक्रम में खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

इतना ही नहीं इस मुहिम को हर तरह से आगे बढ़ाने के बीजेपी ने तैयारी कर ली है। बीजेपी इस मुहिम के जरिए देश के  करोड़ों लोगों को जोड़ सकती है जिसका फ़ायदा बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव में हो सकता है। पीएम का ये कार्यक्रम देश के 18 अलग-अलग जगहों पर सुबह 9:30 बजे शुरू किया जाएगा। खबर के अनुसार इस  इस स्वच्छता अभियान में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित से लेकर मोहनलाल और ममूटी तक भाग लेने वाले हैं। 

मोदी स्वच्छता मिशन के लिए काम करने वाले कुछ लोगों से मिलेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम से जुड़े रहेंगे वे इकलौते मुख्यमंत्री हैं जिन्हें पीएम कार्यालय ने इस कार्यक्रम के लिये चुना है। इस के लिए सीएम योगी 15 सितंबर को फ़तेहपुर जायेंगे और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पीएम के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Web Title: pm modi will launch the swachhata hi seva movement today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे