नई दिल्ली(15 फरवरी)। त्रिपुरा में चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचे हैं। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया है।
पीएम मोदी LIVE:
- अभी स्वास्थ्य नें बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। जो दवाइयां 150 में मिलती हैं 15 रु में मिलने का ओर कदम बढ़ाया गया।- पीएम ने कहा कि मैं राज्य सरकार ने निवेदन करता हूं कि वह नई हेल्थ पॉलिसी बनाएं।देश में सबसे ज्यादा जय हिंद अरुणाचल प्रदेश में सुनने को मिलता है।- उन्होंने कहा कि यहां तीन सौगात की पहले से योजना थी, लेकिन मैं चौथी सौगात भी लाया हूं- पीएम मोदी ने आयुष्यमान भारत की खूबियां बताते हुए कहा कि इस योजना को भारत सरकार ने मिशन मोड में उठाया है। - उन्होंने कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, आने वाले दिनों में यहां ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा- रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर दफ्तर का माहौल ठीक रहता है तो उसका कामकाज पर भी असर पड़ता है- एक ही कैंपस में कई सरकारी दफ्तर होने से गांव से आने वाले फरियादियों को सबसे ज्यादा फायदा होता है।
पीएम वहां राज्य को सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन करेंगे और टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे। इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश के बाद वह त्रिपुरा जाएंगे। वह वहां शांति बाजार और अरगतला में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
दरअसल 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान 18 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती तीन मार्च को मेघालय और नगालैंड के साथ ही होगी। इससे पहेल 8 फरवरी को त्रिपुरा के सोनामुरा में पीएम चुनावी रैली का आगाज कर चुके हैं। इस रैली में उन्होंने माणिक सरकार पर जमकर जुबानी हमला भी किया था। ऐसे में आज एक बार फिर से सभी की निगाहें की पीएम के संबोधन पर होंगी कि इस बार वह जनता को रैली में किस तरह से संबोधित करेंगे।