तमिलनाडु: भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ पीएम मोदी ने ली सेल्फी, बताया- अपनी आमदनी का एक हिस्सा करता है पार्टी को दान
By आजाद खान | Updated: April 9, 2023 09:22 IST2023-04-09T08:45:13+5:302023-04-09T09:22:52+5:30
बीजेपी के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसे शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि "मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां श्री एस मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

फोटो सोर्स: Twitter @narendramodi
चेन्नई: तमिलनाडु के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भाजपा के एक खास दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की है और उसे साथ सेल्फी भी लिया है। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है। पीएम मोदी ने दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन के साथ ली हुई सेल्फ को एक स्पेशल सेल्फी कहा है।
यही नहीं दिव्यांग कार्यकर्ता के हिम्मत और जज्बे को देख पीएम मोदी ने उसकी खूब तारीफ की है और कहा है कि थिरु एस मणिकंदन को देख मैं खुद को भाजपा के गौरवान्वित कार्यकर्ता कहा है।
पीमणिकंदन से मिलने के बाद एम मोदी ने क्या कहा
दौरे पर मणिकंदन के साथ ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि "एक विशेष सेल्फी, चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह एक दिव्यांग व्यक्ति है जो अपनी दुकान चलाता है और सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपने दैनिक लाभ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बीजेपी को दान करता है।"
ஒரு சிறப்பு செல்ஃபி...
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
சென்னையில் திரு எஸ்.மணிகண்டனை சந்தித்தேன். அவர் ஈரோட்டை சேர்ந்த ஒரு பெருமைமிக்க @BJP4TamilNadu கட்சிக்காரர். பூத் நிலை முகவராக இருக்கிறார். pic.twitter.com/9E9YIVB2ax
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है कि "मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां श्री एस मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों पर जोर दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है।
सीएम एम के स्टालिन ने राज्य के विकास पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों का उल्लेख किया और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं को याद किया। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अपने राज्यों के लिए और परियोजनाएं तथा निधि आवंटित करने पर जोर दिया है।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में क्रांति देख रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी समृद्ध होगा जब विविध, बहु-जातीय और बहु-भाषी राज्यों के विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो।
भाषा इनपुट के साथ