लाइव न्यूज़ :

PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By स्वाति सिंह | Updated: September 18, 2020 16:39 IST

विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में पुतिन की निजी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वे आपसी सहमति से तय तिथि के अनुरूप अगले भारत-रूस शिखर सम्मेलन के मद्देनजर उनका भारत में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देPM नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की इस दौरान दोनों देशों के बीच ‘‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’’ को आगे और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों देशों के बीच ‘‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’’ को आगे और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में पुतिन की निजी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वे आपसी सहमति से तय तिथि के अनुरूप अगले भारत-रूस शिखर सम्मेलन के मद्देनजर उनका भारत में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। फोन पुतिन ने किया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कोविड-19 महामारी के बावजूद द्विपक्षीय संवाद की गति को बनाए रखने के लिए सराहना की।’’ मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की मॉस्को के हालिया उपयोगी दौरे का भी जिक्र किया। दोनों मंत्रियों ने मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लिया था।

इस दौरान सिंह और जयशंकर ने अपने रूसी समकक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की थी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक मोदी ने इस साल पुतिन को रूस की अध्यक्षता में हुई एससीओ और ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) देशों की बैठक के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने एससीओ, ब्रिक्स सम्मेलन और भारत की मेजबानी में होने वाले एससीओ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठकों में हिस्सा लेने की अपनी उत्सुकता जाहिर की।’’

एससीओ और ब्रिक्स देशों का अध्यक्ष होने के नाते रूस इस साल के बाद इन समूहों की बैठकों का आयोजन करेगा जबकि भारत एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और मोदी ने इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया। देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने बृहस्पतिवार को मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी।  (भाषा इनपुट के साथ )

टॅग्स :नरेंद्र मोदीव्लादिमीर पुतिनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर