प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे

By भाषा | Updated: December 13, 2021 12:26 IST2021-12-13T12:26:39+5:302021-12-13T12:26:39+5:30

PM Modi reaches Varanasi to inaugurate Kashi Vishwanath Dham | प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे

वाराणसी (उप्र), 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने के साथ महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के पहले चरण का सोमवार को उद्घाटन करने का मंच तैयार हो गया है।

मोदी बाद में ‘क्रूज बैठक’ में भी भाग लेंगे और शहर के घाटों पर आयोजित होने वाली आतिशबाजियों और उत्सवों का भी हिस्सा बनेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री कुछ देर पहले वाराणसी पहुंच गए हैं।’’ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

वाराणसी के जिलाधीश कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया था कि मोदी शहर के दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे और फिर गलियारे से जुड़े घाट पर नदी मार्ग से पहुंचेंगे।

दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक ‘बैठक’ में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi reaches Varanasi to inaugurate Kashi Vishwanath Dham

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे