जॉर्डन पहुंचे PM मोदी, शानदार स्वागत के साथ इंडियन कम्युनिटी ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 9, 2018 22:19 IST2018-02-09T22:18:04+5:302018-02-09T22:19:18+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलीस्तीन सहित पश्चिम एशिया के 3 देशों की यात्रा के प्रथम चरण में शुक्रवार को जॉर्डन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का यहां शानदार स्वागत किया गया है।

जॉर्डन पहुंचे PM मोदी, शानदार स्वागत के साथ इंडियन कम्युनिटी ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलीस्तीन सहित पश्चिम एशिया के 3 देशों की यात्रा के प्रथम चरण में शुक्रवार को जॉर्डन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का यहां शानदार स्वागत किया गया है। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला बिन अल हुसैन से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम के साथ गया डेलिगेशन भी मौजूद था। पीएम मोदी ने जार्डन पहुंचने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी है।
लगे भारत माता की जय के नारे
फोर सीसंश होटल में जब पीएम पहुंचे तो उनके चाहने वालों ने उनका स्वागत किया। पीएम के साथ सेल्फी लेने की यहां होड़ लग गई। मोदी ने कुछ बच्चियों से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं इस दौरान, इंडियन कम्युनिटी के लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे। मोदी को रिसीव करने के लिए जॉर्डन के प्राइम मिनिस्टर हानी अल मल्की खुद एयरपोर्ट पहुंचे। भारतीय प्रधानमंत्री जॉर्डन 30 साल बाद गया है।
Had a wonderful meeting with His Majesty King Abdullah II of Jordan. Our discussions today will give great strength to India-Jordan bilateral relations. pic.twitter.com/PgavBb7RXe
— Narendra Modi (@narendramodi) 9 February 2018
#Jordan: The lobby of Four Seasons Hotel in Amman echoes with chants of 'Bharat Mata ki Jai' as members of Indian community welcome PM Narendra Modi. pic.twitter.com/XzJIZESKbN
— ANI (@ANI) 9 February 2018
अम्मान पहुंचने के बाद पीएम ने एक ट्वीट भी किया। कहा- हम अम्मान पहुंच चुके हैं। मैं किंग अब्दुल्ला द्वितीय का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारे लिए फ्लाइट और एक्सेस का अरेंजमेंट किया।
Jordan: Members of the Indian community welcome PM Narendra Modi at Amman's Four Seasons Hotel. pic.twitter.com/PUJEms6q0Y
— ANI (@ANI) 9 February 2018
मोदी का यह विदेश दौरा 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वो फिलीस्तीन, यूएई और ओमान के नेताओं से गल्फ और वेस्ट एशियन इलाके में भारत के रिश्तों को लेकर बातचीत करेंगे। 2015 के बाद इस क्षेत्र में अपने 5वें दौरे से पहले मोदी ने कहा कि गल्फ और वेस्ट एशिया भारत की प्रॉयोरिटी में शामिल है।