ठळक मुद्देपीएम मोदी मां से आशीर्वाद लेने भी जायेंगे.कल पीएम वाराणसी में होंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अहमदाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उसके बाद बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं.
अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम अपनी मां से मिल कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे.
पीएम आज अपनी मातृभूमि में हैं तो कल कर्मभूमि वाराणसी भी जाने वाले हैं. 30 मई को पीएम पद की शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की तस्दीक की गई है.
कैबिनेट के साथी भी 30 मई को ही शपथ लेंगे.