PM Modi In Rajya Sabha: '500 लोगों को पकड़ा, 11,000 FIR, मणिपुर में हालात सामान्य', सदन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 16:20 IST2024-07-03T15:58:53+5:302024-07-03T16:20:32+5:30

PM Modi In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाग लेते हुए उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए मणिपुर के मुद्दे पर बात की। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले जैसी स्थिति नहीं रही है। अब तक 11,000 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 500 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

PM Modi In Rajya Sabha On Manipur 500 People Arrested 11,000 FIRs Filed In State | PM Modi In Rajya Sabha: '500 लोगों को पकड़ा, 11,000 FIR, मणिपुर में हालात सामान्य', सदन में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsअब तक मणिपुर में 11,000 एफआईआर दर्ज की जा चुकी- PM Modi 500 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाइसके साथ ही उन्होंने सदन में बताया कि स्थिति में सामान्य हुई

PM Modi In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाग लेते हुए उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए मणिपुर के मुद्दे पर बात की। उन्होंने बताया कि राज्य में पहले जैसी स्थिति अब नहीं रही है। सरकार परिस्थितियों को काबू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही नहीं उन्होंने सदन में कहा कि अब तक 11,000 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 500 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हिंसा के मामले राज्य में दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं।  

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और दूसरे संस्थान भी राज्य में खोल दिए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार सभी हितधारकों से शांति बरकरार रखने के लिए बात कर रही है। केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मणिपुर सरकार को पूरा सहयोग दे रही है।

कांग्रेस ने मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया- PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आज एनडीआरएफ की दो टीमें मणिपुर पहुंच गई हैं। मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं, जो आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें मणिपुर द्वारा खारिज कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया था'। 

हिंसा की स्थिति घट रही- PM Modi
पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बताया कि मणिपुर में हिंसा की स्थिति घटती जा रही है और स्कूल को फिर से राज्य के हिस्से में खोला जा रहा है। इसके साथ ही पूरी तरह से शांति की वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

इस बीच बुधवार को कांग्रेस ने मणिपुर से अपने दूसरे सांसद को कथित तौर पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर सरकार पर हमला बोला। दूसरी ओर विपक्षी दल ने प्रधानमंत्री पर जानबूझकर मणिपुर की दुर्दशा से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया।

Web Title: PM Modi In Rajya Sabha On Manipur 500 People Arrested 11,000 FIRs Filed In State

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे