लाइव न्यूज़ :

PM मोदी ने जीएसटी सुधार की प्रशंसा की, इसे समर्थन और विकास की दोहरी खुराक बताया

By रुस्तम राणा | Updated: September 4, 2025 19:34 IST

इन बदलावों को "अगली पीढ़ी के सुधार" बताते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये बदलाव '21वीं सदी में भारत की प्रगति को सहयोग देने' के लिए किए गए हैं। 

Open in App

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को परिषद द्वारा पेश किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए इसे "समर्थन और विकास की दोहरी खुराक" बताया। इन बदलावों को "अगली पीढ़ी के सुधार" बताते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये बदलाव '21वीं सदी में भारत की प्रगति को सहयोग देने' के लिए किए गए हैं। मोदी ने कहा, ‘‘जीएसटी अब अधिक सरल और आसान हो गया है। जीएसटी में दो दरें रह गयी हैं- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 देश के विकास और संबल के लिए एक "दोहरी खुराक" है। उन्होंने आगे कहा कि "अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार" 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन लागू किए जाएँगे। मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में "इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का दोहरा धमाका" करने का वादा किया था।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से बातचीत करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधार 21वीं सदी में भारत की प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फैसले से गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग की महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं को विशेष रूप से लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे "व्यापार करने में आसानी" होगी और रोजगार एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुधारों के बाद उपभोग और विकास को नए सिरे से बढ़ावा मिलने से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के माध्यम से भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था में पाँच नए रत्न जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि ये रत्न सहकारी संघवाद को मज़बूत करेंगे और एक विकसित भारत के निर्माण में सहायक होंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद द्वारा बुधवार को इस फैसले की घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन सुधारों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने सामूहिक रूप से जीएसटी दर में कटौती और सुधारों पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।"

उन्होंने कहा, "व्यापक सुधारों से हमारे नागरिकों का जीवन बेहतर होगा और सभी के लिए, विशेषकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों के लिए व्यापार करना आसान हो जाएगा।" गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद द्वारा बुधवार को इस फैसले की घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन सुधारों की सराहना की।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजीएसटीGST CouncilNirmal Sitharaman
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट