प्रधानमंत्री मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जताया शोक

By भाषा | Published: July 28, 2021 10:31 AM2021-07-28T10:31:42+5:302021-07-28T10:31:42+5:30

PM Modi expressed grief over Barabanki road accident | प्रधानमंत्री मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जताया शोक

नयी दिल्ली, 28 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे को लेकर दुख जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।’’

मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी बस से टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi expressed grief over Barabanki road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे