लोकसभा: पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस के रास्ते चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 13:06 IST2020-02-06T12:50:49+5:302020-02-06T13:06:50+5:30

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता।

PM Modi address in lok sabha president motion thanks live updates Gandhiji can be a trailer for you, life for | लोकसभा: पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस के रास्ते चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है। PM मोदी ने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता

लोकसभा में प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी ने न्यू इंडिया का विजन अपने अभिभाषण में प्रस्तुत किया है। 21वीं सदी के तीसरे दशक का माननीय राष्ट्रपति जी का वक्तव्य हम सभी को दिशा व प्रेरणा देने वाला और देश के लोगों में विश्वास पैदा करने वाला है। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में आज जवाब देते हुए ये बता कही।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा एक स्वर ये उठा है कि सरकार को सारे कामों की जल्दी क्यों है? हम सारे काम एक साथ क्यों कर रहे हैं? वहीं, उन्होंने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता कही। उन्होंने कहा, 'लीक पर वे चलें, जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पथ ही प्यारे हैं'


पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया हमला 

पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 28 साल बाद भी बेनामी संपत्ति कानून लागू नहीं हो पाता। 

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है। इस देश की एक नई सोच के साथ काम करने की इच्छा और अपेक्षा के कारण हमें यहां आकर काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, आपके ही तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती। 

उन्होंने कहा कि आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती। आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता। आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता। 

यहां देखें लोकसभा से पीएम मोदी का लाइव भाषण

Web Title: PM Modi address in lok sabha president motion thanks live updates Gandhiji can be a trailer for you, life for

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे