लोकसभा: पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस के रास्ते चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2020 13:06 IST2020-02-06T12:50:49+5:302020-02-06T13:06:50+5:30
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोकसभा में प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी ने न्यू इंडिया का विजन अपने अभिभाषण में प्रस्तुत किया है। 21वीं सदी के तीसरे दशक का माननीय राष्ट्रपति जी का वक्तव्य हम सभी को दिशा व प्रेरणा देने वाला और देश के लोगों में विश्वास पैदा करने वाला है। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में आज जवाब देते हुए ये बता कही।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा एक स्वर ये उठा है कि सरकार को सारे कामों की जल्दी क्यों है? हम सारे काम एक साथ क्यों कर रहे हैं? वहीं, उन्होंने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता कही। उन्होंने कहा, 'लीक पर वे चलें, जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पथ ही प्यारे हैं'
PM Modi in Lok Sabha: President has highlighted the vision for a New India. His address comes at a time when we enter the third decade of the century. President's address instills a spirit of hope and presents a roadmap for taking the country ahead in future pic.twitter.com/v9entIEtCd
— ANI (@ANI) February 6, 2020
पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया हमला
पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता। 28 साल बाद भी बेनामी संपत्ति कानून लागू नहीं हो पाता।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है। इस देश की एक नई सोच के साथ काम करने की इच्छा और अपेक्षा के कारण हमें यहां आकर काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, आपके ही तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती।
उन्होंने कहा कि आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती। आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता। आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता।