श्रेष्ठ, सशक्त व निरोगी राजस्थान में भागीदारी निभायें : मिश्र
By भाषा | Updated: August 14, 2021 21:01 IST2021-08-14T21:01:59+5:302021-08-14T21:01:59+5:30

श्रेष्ठ, सशक्त व निरोगी राजस्थान में भागीदारी निभायें : मिश्र
जयपुर, 14 अगस्त राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर राज्यवासियों से श्रेष्ठ, सशक्त व निरोगी राजस्थान के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया है।
राजभवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल मिश्र ने स्वाधीनता सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन भी किया है।
राज्य में राज्यस्तरीय आयोजन यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में झण्डारोहण करने के साथ ही परेड निरीक्षण व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।