लाइव न्यूज़ :

रेलवे ने 5 गुना बढ़ा दिया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, मुंबई समेत कई स्टेशनों पर अब 10 नहीं 50 रुपये है टिकट की कीमत

By अनुराग आनंद | Updated: March 3, 2021 14:41 IST

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर समेत ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देइससे पहले रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी थी। रेलवे ने कहा कि कोरोना व गर्मियों को ध्यान में रखकर भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मुंबई: कोरोना महामारी के बाद कई सारे लोकल ट्रेनों के किराया में भारी वृद्धि के बाद अब भारतीय रेलवे ने मुंबई क्षेत्र के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में 5 गुना वृद्धि करने का फैसला लिया है।

मध्य रेलवे ने इस फैसले के पीछे तर्क दिया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गर्मी के मौसम में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी गयी है। 

अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा

इस संबंध में मीडिया को रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा।

अधिकारी ने बताया कि नई दर 24 फरवरी से प्रभाव में आ गयी है-

अधिकारी ने बताया कि नई दर 24 फरवरी से प्रभाव में आ गयी है और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है। फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आये हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी-

इससे पहले रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी थी। अब यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना हो रहा है। वहीं, 30 रुपये की जगह अब 60 रुपया किराया वसूला जा रहा है। 

30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर बढ़ेगी बोझ-

भारतीय रेलवे ने कहा था कि कुल संख्‍या की सिर्फ 3 फीसदी ट्रेनों के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है। किराये में की गई इस बढ़ोतरी की मार हर दिन 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगी।

राहुल गांधी ने बढ़ाए गए रेलवे किराए पर उठाए सवाल- 

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराये में की गई इस वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्‍होंने ट्वीट किया था कि कोविड-19 आपदा आपकी, अवसर सरकार का, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया। मध्यवर्ग को बुरा फंसाया, लूट ने तोड़ी जुमलों की माया! 

(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :भारतीय रेलमुंबईकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: भगोड़े अपराधियों को वापस लाना आसान नहीं

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

कारोबारIndiGo Cancellation Chaos: 10 दिन में इंडिगो की 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, 1000 करोड़ रुपये का नुकसान?, दिल्ली बाजार संगठनों का दावा-25 प्रतिशत की गिरावट?

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी