दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा पौधारोपण

By भाषा | Updated: August 7, 2021 16:16 IST2021-08-07T16:16:04+5:302021-08-07T16:16:04+5:30

Plantation will be part of Delhi University's curriculum | दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा पौधारोपण

दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा पौधारोपण

नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने शनिवार को घोषणा की कि आने वाले अकादमिक सत्र से पौधारोपण विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा और विश्वविद्यालय के छात्र जलवायु योद्धा होंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यह स्नातक, स्नातकोत्तर और एम.फिल/पीएच.डी स्तरों पर लागू होगा।

उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेजों, केंद्रों और विभागों द्वारा कार्यक्रम की वैज्ञानिक रूप से निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा।

जोशी ने कहा, ''लाखों उपयुक्त पेड़ लगाना और एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना सबसे अच्छे तरीकों में से एक है और इसे छात्रों की व्यापक भागीदारी के माध्यम से तेजी से प्राप्त किया जा सकता है। हर साल, देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय पढ़ने आते हैं और वे हमारे जलवायु योद्धा होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plantation will be part of Delhi University's curriculum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे