पेट्रोलियम पदार्थ एकत्र करने वाली कंपनी में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

By भाषा | Updated: January 8, 2021 23:57 IST2021-01-08T23:57:26+5:302021-01-08T23:57:26+5:30

Petroleum company collecting fire, no casualty reported | पेट्रोलियम पदार्थ एकत्र करने वाली कंपनी में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

पेट्रोलियम पदार्थ एकत्र करने वाली कंपनी में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

रायपुर, आठ जनवरी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब पेट्रोलियम पदार्थ एकत्र करने वाली कंपनी में शुक्रवार को आग लग गई है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तारकेश्वर पटेल ने शुक्रवार को बताया कि जिले के धरसीवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई ग्रीन पेट्रो में शुक्रवार शाम आग लग गई। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

पटेल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि शाम करीब छह बजे ग्रीन पेट्रो के एक टैंकर में आग लग गई जिसके बाद आग परिसर में फैल गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अभी तक 14 दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि ग्रीन पेट्रो कंपनी पेट्रोलियम पदार्थ एकत्र करने तथा अन्य इकाइयों को पेट्रोलियम पदार्थ मुहैया कराने वाली कंपनी है।

पटेल ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petroleum company collecting fire, no casualty reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे