शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः आठ पैसे और 19 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.55 रुपये और डीजल 64.97 रुपये प्रति लीटर बिका। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 76.18 रुपये और डीजल 68.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखें जा रहे हैं। जहां बुधवार को इनकें दामों में मामूली गिरावट देखी गई है। वहीं, गुरुवार (17 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.56 रुपये और डीजल 64.87 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 76.14 रुपये और डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर रहा।
इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.61 रुपये और डीजल 66.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 73.19 और डीजल 68.46 रुपये प्रति लीटर बिका।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रुपये तथा डीजल 13.53 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस क्रम में पेट्राल और डीजल राजधानी में क्रमश: 68.29 रुपये और 62.16 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।