उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी पर अदालत में याचिका दायर
By भाषा | Updated: September 13, 2021 22:58 IST2021-09-13T22:58:36+5:302021-09-13T22:58:36+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी पर अदालत में याचिका दायर
मुजफ्फरपुर (बिहार), 13 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘अब्बा जान’ वाली विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सोमवार को याचिका दायर की गयी।
मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की याचिका को स्वीकार कर लिया। भारतीय दंड विधान की धारा 295, 295 ए, 296 और 511 के तहत दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय का अपमान किया है।
अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए 21 सितंबर की तारीख तय की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।