जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित, दिल्ली में दूसरा मामला

By भाषा | Updated: December 11, 2021 22:03 IST2021-12-11T22:03:45+5:302021-12-11T22:03:45+5:30

Person traveling to Zimbabwe, South Africa infected with Omicron, second case in Delhi | जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित, दिल्ली में दूसरा मामला

जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित, दिल्ली में दूसरा मामला

दिल्ली, 11 दिसंबर जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला 35 वर्षीय एक व्यक्ति दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि यह व्यक्ति लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है।

उन्होंने बताया कि वह जिम्बाब्वे से भारत लौटा था और उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी तथा उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। सूत्रों ने कहा कि यह व्यक्ति आंध्र प्रदेश का निवासी है और उसे पांच दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है।

इससे पहले, दो दिसंबर को तंजानिया से दिल्ली लौटा रांची निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला रोगी था। उसका भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person traveling to Zimbabwe, South Africa infected with Omicron, second case in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे